Union Cabinet: महिलाओं को मोदी सरकार से मिला उपहार! मिलेंगे 75 लाख मुफ्त एलपीजी कनेक्शन

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि आज कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया कि 75 लाख एलपीजी के मुफ्त कनेक्शन और दिए जाएंगे।

239

आर्थिक मामलों (Economic Affairs) की कैबिनेट कमेटी (Cabinet Committee) की साप्ताहिक बैठक में इस बार केंद्र सरकार (Central Government) ने उज्ज्वला 2.0 योजना (Ujjwala 2.0 Scheme) लॉन्च की है। इस योजना के तहत 75 लाख और मुफ्त एलपीजी कनेक्शन (LPG Connection) दिए जाएंगे। अगले 3 साल में महिलाओं (Women) को उज्ज्वला योजना के तहत ये एलपीजी कनेक्शन मिलेंगे।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) ने कैबिनेट ब्रीफिंग की जानकारी देते हुए बताया कि आज कैबिनेट बैठक में फैसला लिया गया कि उज्ज्वला योजना के तहत नए कनेक्शन दिए जाएंगे। उज्ज्वला योजना से पर्यावरण बचाने में भी मदद मिली और महिलाओं का स्वास्थ्य भी बेहतर हुआ है।

यह भी पढ़ें- Madhya Pradesh: बीना दौरे पर आ रहे हैं पीएम मोदी, ऐसा है प्रधानमंत्री का पूरा शेड्यूल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई
अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जी20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देशवासियों की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी है। इस शिखर सम्मेलन में विश्व हित में फैसले लिये गये और आज भारत वैश्विक स्तर पर एजेंडा तय कर रहा है।

ई-कोर्स को मिली मंजूरी
अनुराग ठाकुर ने यह भी कहा कि रक्षाबंधन और ओणम त्योहार के मौके पर एलपीजी की कीमतें बढ़ाई गईं। इस कैबिनेट बैठक में ई-कोर्स को मंजूरी दे दी गई है। इससे काम पेपरलेस हो जाएगा और ई-सर्विस सेंटर स्थापित हो जाएगा। हार्डवेयर और नेटवर्क व्यवस्था उपलब्ध करायी जायेगी। इलेक्ट्रॉनिक फाइलिंग के लिए ई-फाइलिंग की व्यवस्था की जाएगी। 4400 नए ई-सेवा केंद्र खुलेंगे।

वर्चुअल ट्रैफिक चालान का प्रावधान
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह भी बताया कि बायोफ्यूल का निर्माण बड़ी सफलता है और ट्रैफिक चालान के लिए वर्चुअल व्यवस्था की गई है। ई-कोर्ट मिशन मोड प्रोजेक्ट के चरण-3 को आज मंजूरी दे दी गई है। इसे लगभग 7,210 करोड़ रुपये की लागत से पूरा किया जाएगा।

देखें यह वीडियो- I.N.D.I.A: बैठक के बीच Mumbai में लगे, बालासाहेब के विस्फोटक बयान वाले पोस्टर | Balasaheb Thackeray

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.