Earthquake: जापान में भूकंप से अब तक 57 की मौत, आपदा क्षेत्रों में ऐसा है हाल

प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने मंगलवार को कहा कि जापान की सेना ने बचाव प्रयासों में शामिल होने के लिए 1,000 सैनिकों को आपदा क्षेत्रों में भेजा है।

150

जापान (Japan) में सोमवार को आए शक्तिशाली भूकंप (Earthquake) में मरने वाले की संख्या बढ़ रही है। मृतकों की संख्या बढ़कर 57 हो गई है। सबसे ज्यादा तबाही इशिकावा प्रांत (Ishikawa Prefecture) में हुई है। प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने मंगलवार को कहा कि जापान की सेना ने बचाव प्रयासों (Japanese army rescue efforts) में शामिल होने के लिए 1,000 सैनिकों को आपदा क्षेत्रों (disaster areas) में भेजा है। सरकार नुकसान का आकलन कर रही है। मलबे में दबे लोगों को तलाश की जा रही है।

सोमवार को इशिकावा प्रांत और आसपास आए भूकंप के करीब 100 झटकों में सर्वाधिक 7.6 तीव्रता का भूकंप (7.6 magnitude earthquake) भी शामिल है।

कीचड़ से घिरे तटवर्ती शहर
जापान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार सरकार ने 48 मौतों (48 deaths)की पुष्टि की है लेकिन मरने वालों का आंकड़ा कहीं इससे अधिक है। तटवर्ती शहर कीचड़ में घिर गए हैं। प्रभावित क्षेत्रों से आई सूचना के अनुसार भूकंप से अब तक कम से कम 57 लोगों की जान गई है। सरकारी प्रवक्ता योशिमासा हयाशी ने कहा कि कुछ क्षेत्रों में पानी, बिजली और मोबाइल फोन सेवा अभी भी बंद है। (हि.स.)

यह भी पढ़ें – Road accident in Assam: असम में ट्रक-बस की टक्कर में 12 की मौत

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.