एफएटीएफ के चक्कर में दिखावे की कार्रवाई? पाकिस्तान ने 26/11 मुंबई हमले से जुड़े आतंकी को सुनाई 15 साल की सजा

2008 में 26/11 के मुंबई हमले में 160 से ज्यादा लोग मारे गए थे।

74

पाकिस्तान की एक आतंकरोधी न्यायालय ने 26 नवंबर, 2008 के मुंबई हमले के हैंडलर और आतंकी साजिद मजीद मीर को आतंकी फंडिंग के मामले में 15 साल से अधिक जेल की सजा सुनाई है। लश्कर और जमात-उद-दावा से जुड़े आतंकी फंडिंग के केस देखने वाले एक अधिवक्ता ने यह जानकारी दी है। पाकिस्तानी न्यायालय के इस निर्णय के पीछे एफएटीएफ की ग्रे सूची से बाहर निकलने की पाकिस्तान की कोशिश भी माना जा रहा है।

इस वकील के मुताबिक इस साल अप्रैल में गिरफ्तार किए जाने के बाद से मीर कोट लखपत जेल में बंद है। आतंकरोधी अदालत ने आतंकी साजिद मजीद मीर पर चार लाख रुपये से अधिक का जुर्माना भी लगाया है। पहले माना जा रहा था कि उसकी मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़ें – कोरोना टीकाकरण ने बचाई कितने भारतीयों की जान? ब्रिटिश जनरल ने किया ये दावा

दोषियों को सजा मिलने की जानकारी
उधर, पाकिस्तान की पंजाब पुलिस के आतंकरोधी विभाग ने साजिद मजीद मीर की सजा को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। आतंकरोधी विभाग ही ज्यादातर मामलों में दोषियों को सजा मिलने की जानकारी मीडिया को देता है।

मामले की सुनवाई कोट लखपत जेल में
इस सिलसिले में कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि इस मामले की सुनवाई कोट लखपत जेल में बंद कमरे में हुई। वहां मीडिया को जाने की इजाजत नहीं दी गई। इस बीच पाकिस्तान ने कथित तौर पर फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स को बताया कि उसने साजिद मीर को गिरफ्तार कर उस पर मुकदमा चलाया है। आर्थिक विश्लेषक पाकिस्तान के इस कदम को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स की ग्रे लिस्ट से निकलने की छटपटाहट का नतीजा मान रहे हैं।

चार वर्षों से है ग्रे सूची में
पाकिस्तान 2018 से एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट में है। पाकिस्तान इस सूची से बाहर निकालने के लिए विश्व को दिखा रहा है कि वह एंड़ी चोटी की शक्ति लगा रहा है, परंतु सच ये है कि पाकिस्तान और आतंकवादियों के मजबूत नेटवर्क को तोड़ने में प्रशासन को कोई रुचि नहीं है। वहां सरकार से प्रबल है आतंकियों की जन्मदाता उनकी गुप्तचर एजेंसी आईएसआई है, जो आर्थिक रूप में, हथियारों के प्रशीक्षण और आतंकी संसाधन उपलब्ध करके उसे दिनों दिन मजबूत कर रहे हैं।

26/11 के मुंबई हमले में मारे गए 160 से ज्यादा लोग
उल्लेखनीय है कि 2008 में 26/11 के मुंबई हमले में 160 से ज्यादा लोग मारे गए थे। लश्कर-ए-तैयबा के हथियारों से लैस आतंकवादियों ने मुंबई की कई जगहों और प्रतिष्ठित इमारतों पर हमला किया था। इस आतंकी हमले में आतंकवाद निरोधक दस्ते के प्रमुख हेमंत करकरे समेत मुंबई पुलिस के कई आला अधिकारी भी अपनी जान गंवा बैठे थे। लियोपोल्ड कैफे और छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से शुरू हुआ मौत का यह तांडव ताजमहल होटल में खत्म हुआ था।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.