जम्मू-कश्मीर में पशु तस्करी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पशु तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुलिस के जवान भी जगह-जगह नाके लगा रहे हैं। पुलिस के नाके लगाने के वाबजूद भी पशु तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक नया मामला सांबा जिले में 29 मार्च सुबह देखने को मिला।
सांबा जिले के मदेरा गांव से करीब 14 से 15 तस्कर, 40-50 मवेशियों को पैदल ही कश्मीर की ओर जाते देखा गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही रख अम्ब टाली के चौकी प्रभारी स. बलबीर सिंह के नेतृत्व में एक टीम मौके पर पहुंच गई।
पुलिस के जवानों पर हमला
पुलिस को सामने देख तस्करों ने पुलिस के जवानों पर अचानक से हमला कर दिया। इस हमले में चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायल जवानों ने भी तस्करों का डटकर मुकाबला किया और समय रहते पुलिस ने एक तस्कर इकबाल पुत्र राशिद निवासी चक्क मंगा सांबा को दबोच लिया। इसी बीच पुलिस ने उनके आटो जेके-14-7574 को भी जब्त कर लिया और इस वाहन में करीब 40-50 मवेशियों भी पुलिस ने पकड़ लिए। वहीं अन्य तस्कर मौके से भागने में सफल रहें।