लॉन्च हुआ विंध्य दर्शन मेला एप, श्रद्दालुओं के लिए है बेहद उपयोगी

प्रत्येक वर्ष लगभग 40-50 लाख श्रद्धालु मां विंध्यवासिनी के दर्शन को मीरजापुर आते हैं। भक्तजनों को अपने गणतव्य तक पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसलिए एक नई पहल करते हुए जिला प्रशासन की ओर से विन्ध्य मेला वेब ऐप तैयार कराई गई है।

203

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने शारदीय नवरात्र (Sharadiya Navratri) के प्रथम दिन विन्ध्य दर्शन मेला एप (Vindhya Darshan Mela app) का शुभारम्भ मीरजापुर के विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम में किया।

दर्शन मार्ग पर सुविधाओं की मिलेगी जानकारी
अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) ने कहा कि विंध्य दर्शन मेला एप पर क्लिक करते ही मां विंध्यवासिनी के दर्शन मार्ग पर चिकित्सा, दूरभाष सहायता के लिए, पुलिस सहायता, प्रशासनिक अधिकारियों के दूरभाष नम्बर, खान-पान के लिए होटल व ढाबों, शौचालयों एवं सीएनजी व पेट्रोल पम्प, रेन बसेरा, मेडिकल कैंप आदि की लोकेशन प्राप्त कर की जा सकती है। इससे विंध्याचल आने वाले श्रद्धालुओं को आसानी होगी।

आते हैं 40-50 लाख श्रद्धालु
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि प्रत्येक वर्ष लगभग 40-50 लाख श्रद्धालु मां विंध्यवासिनी के दर्शन को मीरजापुर आते हैं। भक्तजनों को अपने गणतव्य तक पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसलिए एक नई पहल करते हुए जिला प्रशासन की ओर से विन्ध्य मेला वेब ऐप तैयार कराई गई है। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी वीएस आदि मौजूद रहीं।

यह भी पढ़ें – प्रधानमंत्री ने अपना लिखा गरबा गीत साझा किया

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.