जानिये, श्री बदरीनाथ-केदारनाथ धाम के दर्शन को एक माह में पहुंचे कितने लाख तीर्थयात्री

श्री बदरीनाथ और श्री केदारनाथ धाम में यात्रा निर्बाध रूप से जारी है। मौसम सामान्य है और मंदिर के आसपास पहाड़ियों पर बर्फ पिघल चुकी है।

194

श्री बदरीनाथ धाम में मौसम सामान्य है। मंदिर के आसपास पहाड़ियों से बर्फ पिघल चुकी है। हालांकि मौसम ठंडा है। 28 मई को प्रातः से ही बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों ने भगवान बदरीविशाल के दर्शन शुरू कर दिए थे।27 मई को सायं तक 11500 से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन किये।

27 अप्रैल से 28 मई तक पहुंचे साढ़े चार लाख तीर्थयात्री
कपाट खुलने की तिथि बीती 27 अप्रैल से 28 मई की दोपहर तक श्री बदरीनाथ धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या साढ़े चार लाख पहुंच गयी है। श्री केदारनाथ धाम में 25 अप्रैल को कपाट खुलने से बीते रविवार तक कुल साढ़े पांच लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने बाबा केदारनाथ के दर्शन कर लिये थे। श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि श्री बदरीनाथ- केदारनाथ यात्रा सुचारु और सौहार्दपूर्वक संचालित हो रही है।

अभी तक 10 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि श्री बदरीनाथ और श्री केदारनाथ धाम में यात्रा निर्बाध रूप से जारी है। अभी तक 10 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों श्री बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में दर्शन कर चुके हैं। इनमें 30 हजार तीर्थयात्री हेलीकॉप्टर से केदारनाथ पहुंचे हैं जबकि चार्टर हेलीकाप्टर से अभी तक 4 हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने भगवान बदरीनाथ के दर्शन किये हैं।

‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से ये अपील

चार धाम में अब तक पहुंचे इतने लाख यात्री
चार धाम की बात करें तो 22 अप्रैल से 28 मई तक दो लाख 90 हजार से अधिक यमुनोत्री और सवा तीन लाख गंगोत्री पहुंचे हैं। दोनों धामों में अब तक छह लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए हैं जबकि गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक ग्यारह हजार तीर्थयात्रियों ने मत्था टेका है। इस तरह चारधाम यात्रा में अभी तक कुल 16 लाख तीर्थयात्रियों ने दर्शन कर चुके हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.