लखनऊ होकर चलने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस आंशिक निरस्त

दो ट्रेनें सिंगरौली से चोपन रेलवे स्टेशन के बीच आंशिक निरस्त रहेंगी। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।

177

पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद मंडल के बिल्ली जंक्शन पर इंटरलॉकिंग का कार्य चल रहा है। इसके चलते 9 नवंबर व 11 नवंबर को लखनऊ होकर चलने वाली 15074 टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस और 10, 12, 13 नवम्बर को चलने वाली 15076 टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस चोपन स्टेशन तक ही चलाई जाएंगी। ये दोनों ट्रेनें चोपन से सिंगरौली रेलवे स्टेशन के बीच आंशिक निरस्त रहेंगी। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद मंडल के बिल्ली जंक्शन पर इंटरलॉकिंग का कार्य चल रहा है। इसकी वजह से बुधवार व शुक्रवार को लखनऊ होकर चलने वाली 15074 टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस और 10, 12, 13 नवम्बर को चलने वाली 15076 टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस चोपन स्टेशन तक ही चलाई जाएंगी। ये दोनों ट्रेनें चोपन से सिंगरौली रेलवे स्टेशन के बीच आंशिक निरस्त रहेंगी।

ये भी पढ़ें – आखिरकार इंटरनेशनल हलाल शो रद्द, हिंदुत्वादी संगठनों की मांग पूरी

उन्होंने बताया कि सिंगरौली स्टेशन से 10,12 नवम्बर को चलने वाली 15073 सिंगरौली-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस और शक्तिनगर से 09,11 नवम्बर को चलने वाली 15075 शक्तिनगर-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस चोपन स्टेशन से चलाई जाएंगी। ये दोनों ट्रेनें सिंगरौली से चोपन रेलवे स्टेशन के बीच आंशिक निरस्त रहेंगी। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.