पाकिस्तान में सत्ता बदली लेकिन कंगाली जारी, अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए शरीफ सरकार ने लिया यह निर्णय

पाकिस्तान में वित्तीय एवं व्यापार घाटे पर काबू पाने के लिए शहबाज शरीफ सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है।

125

पाकिस्तान में सरकार बदलने के बाद भी आर्थिक बदहाली का सिलसिला जारी है। प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए हर जतन कर रही है। इन्हीं प्रयासों की कड़ी में पाकिस्तान सरकार वित्तीय एवं व्यापार घाटे पर काबू पाने के लिए करीब 30 लग्जरी सामानों के आयात पर रोक लगाने के साथ ही ईंधन और बिजली सब्सिडी में भारी कटौती करने जा रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक ये कदम अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से आर्थिक बेलआउट पाने के लिए उठाए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें – यूक्रेन में रूस भोजन को बनाया हथियार! कैसे? जानने के लिए पढें ये खबर

कठोर फैसले लेगी नई सरकार
दोहा में नाथन पोर्टर की अगुआई वाले आईएमएफ मिशन से औपचारिक बातचीत में पहले दिन पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने देश की आर्थिक टीम की अगुआई की। दो बिंदुओं पर अनिश्चितता खत्म करने के प्रयास में टीम ने स्पष्ट किया कि नई गठबंधन सरकार सत्ता में बनी रहेगी और कठोर फैसले लेगी। मूल वित्त कार्यक्रम में सुधार करेगी और ढांचागत बेंचमार्क को पूरा करेगी।

सहयोगियों के साथ संपर्क कायम
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने गठबंधन सहयोगियों के साथ संपर्क करने के बाद फैसला लिया कि यदि राष्ट्रीय सुरक्षा समिति ध्वनि मत से अगस्त 2023 तक सरकार के सत्ता में बने रहने की गारंटी देती है तो तेल मूल्यों पर दी जा रही सब्सिडी वापस ले ली जाएगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.