सनसनीखेज! हरियाणा के अस्पताल से वैक्सीन चुरा ले गए चोर!

हरियाणा के सिविल अस्पताल से कोविशील्ड के 1270 और कोवाक्सीन के 440 सहित कोरोना वायरस की वैक्सीन के 1710 डोज की चोरी हो गई है।

97

हरियाणा के जींद के सिविल अस्पताल में पीपीसी सेंटर से कोविशील्ड के 1270 और कोवाक्सीन के 440 सहित कोरोना वायरस की वैक्सीन के 1710 डोज की चोरी होने की सनसनीखेज घटना घटी है।

केंद्र के प्रभारी ने इस मामले को लेकर कहा हैं, “मैं मुख्य स्टोर की भी जांच करूंगा, जो पूरे जिले के लिए वैक्सीन की आपूर्ति करता है। मैं अधिकारियों को भी सूचित करूंगा।”

जांच में जुटी पुलिस
चोरी की यह वारदात सीसीटीवी मेंं कैद हो गई है। फुटेज में दो लोगों को वैक्सीन चोरी करते हुए देखा जा सकता है। पुलिस ने कहा है कि हम सीसीटीवी से प्राप्त फूटेज के आधार पर मामले की जांच कर रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र: राज्य में 1 मई तक कड़ा लॉकडाउन! कार्यालय उपस्थिति, ब्याह पर भी आए नए निर्देश

कोरोना की चपेट में हरियाणा
बता दें कि देश के कई राज्यों के साथ ही हरियाणा में भी कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इस स्थित में  प्रदेश की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने कई कदम उठाए हैं। इसी कड़ी में हरियाणा सरकार ने 22 अप्रैल 2021 से 31 मई 2021 तक सभी सरकारी और निजी स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों की घोषणा कर दी है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.