जनवरी में आयोजित होने जा रही ‘वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट’ के 10वें संस्करण के अंतर्गत प्री-वाइब्रेंट समिट से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत 11 अक्टूबर को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में मुंबई में दूसरा कर्टेन रेज़र इवेंट आयोजित होने जा रहा है।
दो हिस्सों में आयोजित होगा इवेंट
मुंबई में आयोजित होने वाले इस कर्टेन रेज़र इवेंट की जानकारी देते हुए गुजरात औद्योगिक विकास निगम (जीआईडीसी) के प्रबंध निदेशक राहुल गुप्ता ने बताया कि, यह इवेंट मुख्य रूप से दो हिस्सों में आयोजित किया जाएगा। इसके अंतर्गत पहले हिस्से में मुख्यमंत्री रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीवीएस, गोदरेज, पार्ले एग्रो, एलएंडटी सहित लगभग 12 बड़ी कंपनियों के शीर्ष उद्योगपतियों के साथ वन टू वन बैठक करेंगे।
भव्य रोड शो का होगा आयोजन
वहीं, दूसरे हिस्से में 500 से अधिक उद्योगपतियों तथा मुंबई स्थित महावाणिज्य दूतों और राजनयिकों के साथ मिलकर मुख्यमंत्री की उपस्थिति में भव्य रोड शो का आयोजन किया जाएगा। इस रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा सभी उद्योगपतियों और राजनयिकों को गुजरात में आयोजित होने वाली वाइब्रेंट समिट की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। गुजरात में निवेश क्षमता और अवसरों के अलावा उद्योग के लिए आसान नीतियों के संबंध में उद्योगपतियों को जानकारी देने के लिए एक प्रेजेंटेशन भी दिया जाएगा।