लघु उद्योग भारती के बैनर तले 124 उद्यमियों ने खोली तिजोरी! जानिये, कितने लोगों को मिलेगा रोजगार

तीनों दिन का मिलाकर लघु उद्योग भारती तथा भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले 124 उद्यमियों ने एमओयू साइन किया।

89

सुलतानपुर में उद्यमियों की मांग पर 4 फरवरी को तीसरे दिन भी लघु उद्योग भारती तथा भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के संयुक्त बैनर तले शिविर लगाकर एमओयू साइन कराया गया। तीसरे दिन 24 उद्यमियों ने विभिन्न क्षेत्रों के लिए एक अरब पचास करोड़ का एमओयू साइन किया गया। इसमें 7555 लोगों को रोजगार मिलेगा।

लघु उद्योग भारती के संयोजक भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री रवींद्र त्रिपाठी ने शुक्रवार को बताया कि उद्यमियों की मांग पर कल देर रात कादीपुर में वहां के स्थानीय पदाधिकारियों के नेतृत्व में लघु उद्योग भारती एवं भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले शिविर लगाकर 10 उद्यमियों से 44 करोड़ का एमओयू साइन कराया गया। आज युवा उद्यमियों व अन्य उद्यमियों की मांग पर सुलतानपुर में तीसरे दिन भी एमओयू साइन शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 14उद्यमियों ने 106 करोड का एमओयू साइन किया कुल मिलाकर 24उद्यमियों द्वार 150करोड़ का एम ओ यू साइन किया गया । जिससे 795 लोगों को रोजगार मिलेगा।

124 उद्यमियों ने 7 अरब 50 करोड़ का एमओयू साइन
तीनों दिन का मिलाकर लघु उद्योग भारती तथा भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले 124 उद्यमियों ने 7 अरब 50 करोड़ का एमओयू साइन किया और 7555 लोगों को इससे रोजगार मिलेगा । त्रिपाठी ने कहा कि संगठन के द्वारा 2 दिन का शिविर आयोजन करने का कार्यक्रम लेकिन युवा उद्यमियों के द्वारा फोन करके एक दिन शिविर को बढ़ाने का आग्रह किया गया जिस के क्रम में आज सुल्तानपुर उपायुक्त कार्यालय में तीसरे दिन भी शिविर लगाया गया और कादीपुर में वहां के स्थानीय पदाधिकारियों के नेतृत्व में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता कर रहे संयोजक लघु उद्योग भारती ने बताया कि जनपद का जितना लक्ष्य था उतना एएमयू केवल लघु उद्योग भारती के बैनर तले उद्यमियों ने एम ओ यू साइन किया।

उद्यमियों को मदद का भरोसा
रवींद्र त्रिपाठी ने कहा कि जो जो लोगों में एएमयू साइन करते समय उत्साह है, वही उत्साह उद्योग लगाने व उत्पादन तक बना रहे, इसके लिए हम सभी औद्योगिक संगठनों को जनप्रतिनिधियों को अधिकारियों को मिलकर एम ओ यू साइन किए हुए उद्यमियों की समस्याओं का समाधान कराना पड़ेगा और उनकी हर संभव मदद करनी पड़ेगी।

इन उद्यमियों ने साइन किए एमओयू
अशोक कुमार बरनवाल ने फ्लोर मिल, अजय कुमार स्टील फैब्रिकेशन, आनंद कुमारआयरन उद्योग, अनिल कुमार यादव आयरन दो, शशांक सिंह सरिया रिंग दरवाजा उद्योग, हरिश्चंद्र पेपर कप एंड प्लेट उद्योग, आदर्श श्रीवास्तव पशुपालन, सासू त्रिपाठी मारीला रेस्टोरेंट एंड इवेंट ऑर्गेनाइजेशन, पवन कुमार यादव पशुपालन ,अजय कुमार मैदा मिल, विजय नारायण निर्माण तथा कादीपुर के उद्यमियों ने विभिन्न क्षेत्रों में उद्योग लगाने हेतु एमओयू साइन किया।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.