Shikhar Savarkar Purskar 2023: राज्यपाल द्वारा वितरण किया जायेगा ‘शिखर सावरकर पुरस्कार’

राष्ट्रीय स्तर पर पर्वतारोहण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हरिश कपाडिया को इस अवसर पर प्रतिष्ठित शिखर सावरकर जीवन गौरव साहस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

334

पर्वतारोहण (Mountaineering) के लिए शिखर सावरकर पुरस्कार 2023 (Shikhar Savarkar Award 2023) का वितरण (Distribution) स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक (Swatantryaveer Savarkar National Memorial) की ओर से राज्यपाल रमेश बैस (Governor Ramesh Bais) शुक्रवार, 15 सितंबर को शाम 4:00 बजे राजभवन (Raj Bhavan) में करेंगे। इस कार्यक्रम में पूर्व पुलिस महानिदेशक और स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक के अध्यक्ष प्रवीण दीक्षित (President Praveen Dixit) और स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक के कार्याध्यक्ष रणजीत सावरकर (Working President Ranjit Savarkar) उपस्थित रहेंगे।

राष्ट्रीय स्तर पर पर्वतारोहण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हरिश कपाडिया को इस अवसर पर प्रतिष्ठित शिखर सावरकर जीवन गौरव साहस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। ऐसे में पर्वतारोहण के जरिए पहाड़ों के संरक्षण और सामाजिक कार्यों में अहम योगदान देने वाली मुंबई की संस्था दुर्गवीर को सर्वश्रेष्ठ पर्वतारोहण संस्था के रूप में चुना गया है। इस वर्ष उभरते युवा पर्वतारोही पुरस्कार मुंबई के मोहन हुले को दिया जाएगा, जिन्होंने पर्वतारोहण में विशेष कौशल दिखाया है, खासकर सह्याद्री खंड में।

यह भी पढ़ें- गुजरात विधानसभा में डिजिटल सदन का शुभारंभ, राष्ट्रपति ने बताया अनुकरणीय पहल

इस पुरस्कार के चयन के लिए मैं स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक की चयन समिति में था। एम. एफ (वेस्ट डिवीजन) के अध्यक्ष के.सरस्वती, एवरेस्ट 1998 नरेंद्र केनी, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक, रैपिड एक्शन फोर्स राजू पाटिल, शिखर सावरकर अभियान प्रमुख देवेंद्र गांद्रे और मुंबई पुलिस आनंद शिंदे।

वर्ष 2015 स्वतंत्रता सेनानियों के आत्म-बलिदान की 50वीं वर्षगांठ थी। साहसिक कार्य के साथ उनके अनूठे जुड़ाव को ध्यान में रखते हुए, स्वतंत्रता सेनानी सावरकर राष्ट्रीय स्मारक ने पहली बार एक देशभक्तिपूर्ण हिमालयी अभियान का आयोजन किया। इतने भव्य और महत्वाकांक्षी अभियान के लिए देशभर से 7 विशेषज्ञ पर्वतारोहियों का चयन किया गया। कई कठिनाइयों को पार करते हुए, स्मारक की इस टीम ने 23 अगस्त 2015 को हिमाचल प्रदेश के कर्चनाला क्षेत्र में एक अजेय, गुमनाम बर्फ की चोटी पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की। इसके माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों को आत्म-बलिदान के 50वें वर्ष के अवसर पर एक अविस्मरणीय साहसिक कार्य दिया गया। इस ऐतिहासिक अभियान का सफलतापूर्वक नेतृत्व करने वाले तत्कालीन गुमनाम हिमशिखर को अब “शिखर सावरकर” के नाम से जाना जाता है। इसी सफल प्रदर्शन की पृष्ठभूमि में पिछले 4 वर्षों से शिखर सावरकर पुरस्कार का आयोजन किया जा रहा है। पुरस्कार में एक स्मृति चिन्ह, एक प्रमाण पत्र और उन व्यक्तियों और संगठनों को एक आकर्षक राशि दी जाती है, जिन्होंने पर्वतारोहण के साहसिक खेल में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, जो उनके द्वारा किए गए अभियान में एक छोटा सा योगदान है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.