प्रधानमंत्री 9 अक्टूबर से तीन दिनों के गुजरात दौरे पर

प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी 9 अक्टूबर शाम करीब साढ़े पांच बजे मेहसाणा के मोढेरा में परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

114

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का तीन दिवसीय गुजरात दौरा 9 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। वो 9, 10, 11 अक्टूबर तक प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। आखिरी दिन वो मध्य प्रदेश के दौरे पर जाएंगे। प्रधानमंत्री उज्जैन में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। गुजरात दौरे के दौरान मोदी 14,500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी 9 अक्टूबर शाम करीब साढ़े पांच बजे मेहसाणा के मोढेरा में परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वो शाम करीब 6:45 पर मोधेश्वरी माता मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे और शाम 7:30 पर सूर्य मंदिर के दर्शन करेंगे।

प्रधानमंत्री दौरे के दूसरे दिन 10 अक्टूबर को सुबह करीब 11 बजे भरूच के आमोद में परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। अपराह्न करीब 3:15 पर प्रधानमंत्री अहमदाबाद में मोदी शैक्षणिक संकुल का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद शाम साढ़े पांच बजे प्रधानमंत्री जामनगर में परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

ये भी पढ़ें – पंकज आडवाणी ने रचा इतिहास, कुआलालंपुर में जीता अपना 25वां विश्व खिताब

करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास
गुजरात दौरे के तीसरे और आखिरी दिन 11 अक्टूबर को अपराह्न 2:15 पर प्रधानमंत्री अहमदाबाद के सिविल अस्पताल असरवा में परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। गुजरात दौरे का उनका का यह आखिरी कार्यक्रम होगा। इसके बाद वो मध्य प्रदेश रवाना होंगे।

देश का पहला सोलर विलेज घोषित
प्रधानमंत्री के गुजरात दौरे की खास बात यह है कि वो मोढेरा को देश का पहला सोलर विलेज घोषित करेंगे। मेहसाणा में आज एक सार्वजनिक समारोह की अध्यक्षता करेंगे। वो मोढेरा में 3900 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इस दौरान मोढेरा गांव को भारत का पहला चौबीसों घंटे सौर ऊर्जा से चलने वाला ग्राम घोषित करेंगे। पूरे गांव की बिजली का सौर ऊर्जा से संचालन अपने तरह की पहली योजना है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.