LPG Cylinder: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी की बड़ी सौगात, रसोई गैस सिलेंडर 100 रुपये सस्ता

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पीएम मोदी ने एलपीजी गैस की कीमतों में भारी कटौती का ऐलान किया है। जानिए प्रधानमंत्री ने क्या कहा है।

132

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने देश की महिलाओं (Women) को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने ऐलान किया है कि महिलाओं को घरेलू गैस सिलेंडर (Domestic Gas Cylinder) पर 100 रुपये की छूट दी जाएगी। पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि, ‘आज महिला दिवस के मौके पर हमने एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमत में 100 रुपये की छूट देने का बड़ा फैसला लिया है। इससे न केवल नारी शक्ति का जीवन और अधिक सहनीय बनेगा, बल्कि करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण की रक्षा में भी सहायक होगा, जिससे पूरे परिवार के स्वास्थ्य में सुधार होगा।”

प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार (8 मार्च) को सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट के जरिए इसकी घोषणा की।

यह भी पढ़ें- Human Trafficking: रूस-यूक्रेन युद्ध में भेजे जा रहे थे भारतीय, CBI ने किया मानव तस्करी का खुलासा

दिल्ली में गैस सिलेंडर सिर्फ 603 रुपये में मिलेगा
केंद्र ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को साल 2024-25 में भी प्रति सिलेंडर 300 रुपये की सब्सिडी जारी रखने का फैसला किया है। करीब 10 लाख लाभार्थियों को इसका लाभ मिलेगा। उन्हें साल में 12 सिलेंडर पर सब्सिडी मिलेगी। दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 903 रुपये है लेकिन योजना के तहत एक सिलेंडर 603 रुपये में मिलेगा।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.