Rajasthan: नव वर्ष का ऐसे होगा स्वागत!

राजस्थान युवा छात्र संस्था के अध्यक्ष जगदीश सोमानी व सचिव महेंद्र शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस साल भी नए वर्ष का स्वागत राज्य के युवाओं के साथ बुजुर्ग भी गरमा गरम दूध पीकर मनाएंगे।

1126

Rajasthan: युवा छात्र संस्था एवं इंडियन अस्थमा केयर सोसाइटी(Young Students Association and Indian Asthma Care Society) की संयुक्त तत्वावधान में लोटस डेयरी के सहयोग(Lotus Dairy Collaboration) से राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर(At the main gate of Rajasthan University) “स्वस्थ भारत,नशा मुक्त भारत”(स्वस्थ भारत,नशा मुक्त भारत(Healthy India, Drug Free India) अभियान के तहत 31 दिसंबर की शाम 6 बजे से रात के 12 बजे तक एक बार फिर नव वर्ष की शुभ संध्या पर “नव वर्ष का स्वागत दारू से नहीं दूध के साथ” कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

गरमागरम दूध पीकर नव वर्ष का स्वागत
राजस्थान युवा छात्र संस्था के अध्यक्ष जगदीश सोमानी व सचिव महेंद्र शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस साल भी नए वर्ष का स्वागत राज्य के युवाओं के साथ बुजुर्ग भी गरमा गरम दूध पीकर मनाएंगे।

AB-PMJY: जनांदोलन बनी आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना- अर्जुन मुंडा

दारु पीकर न बिगाड़ें सेहत
सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र सिंह व धर्मवीर कटेचा ने बताया कि इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य बताते हुए उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत हमारी यह दोनों संस्थाएं जनता में यह संदेश देना चाहती है कि नववर्ष का स्वागत दारू से नहीं,गरमा गरम दूध पीकर” किया जाए।

इस मौके पर राजस्थान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.अल्पना कटेचा के साथ शहर के गणमान्य नागरिकों के अलावा करीब 40 हजार से अधिक लोग गर्मा गर्म दूध पीकर नववर्ष का स्वागत करेंगे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.