मुंबई में एक बार फिर लॉकडाउन? ये हैं कारण

मुंबई में जहां 1 सितंबर को 30 हजार 431 कोविड टेस्ट के बाद 323 नए मरीज मिले, वहीं 2 सितंबर को 41 हजार 129 कोविड टेस्ट किए जाने के बाद 416 नए मरीज मिले।

218

मुंबई में कोविड मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 2 सितंबर को 416 नए मरीज मिले। दिन भर किए गए 41,000 कोविड परीक्षणों में 416 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। वर्तमान में मुंबई के विभिन्न जंबो कोविड केंद्रों और अस्पतालों में 3,187 कोरोना रोगियों का इलाज किया जा रहा है।

41 हजार 129 कोविड टेस्ट
मुंबई में जहां 31 अगस्त को 30 हजार 431 कोविड टेस्ट के बाद 323 नए मरीज मिले, वहीं 1 सितंबर को 41 हजार 129 कोविड टेस्ट किए जाने के बाद 416 नए मरीज मिले। 329 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं, जबकि एक दिन में 4 मरीजों की मौत हुई है।

ये भी पढ़ेंः पंजशीर के शेरों के आगे पस्त तालिबानी लड़ाके! 350 ढेर,40 पकड़े गए

मरीजों के ठीक होने का दर 97 प्रतिशत
मृतक 4 मरीजों में से 3 को पुरानी बीमारी थी। इनमें 3 पुरुष और एक महिला शामिल हैं। रोगियों में से एक की उम्र 40 वर्ष से अधिक थी, जबकि अन्य तीन की आयु 60 वर्ष से अधिक थी। ठीक होने की दर 97% है और मुंबई में डबलिंग रेट 1,479 दिन है। हालांकि मलिन बस्तियों और झोपड़पट्टी क्षेत्र अभी भी कोरोना मुक्त हैं। 31 अगस्त को सील की गई इमारतों की संख्या मे 1 सितंबर को तीन की वृद्धि हो गई है। 31 अगस्त को सील की गई इमारतों की संख्या 29 थी, जो 1 सितंबर को 32 हो गई।

पिछले सप्ताह रोगियों की संख्या
बुधवार, 1 सितंबर, 2021: मरीज – 416 मौतें – 4
मंगलवार, 31 अगस्त 2021: रोगी – 323 मौत – 1
सोमवार, 30 अगस्त 2021: रोगी – 334 मौतें – 2
रविवार, 29 अगस्त 2021: रोगी – 345 मौतें – 2
शनिवार, 28 अगस्त 2021: रोगी – 388 मौतें – 4
शुक्रवार, 27 अगस्त 2021: रोगी – 364 मौतें – 5

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.