महाराष्ट्र (Maharashtra) और झारखंड (Jharkhand) में हुए विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) के लिए शनिवार (23 नवंबर) को मतगणना (Counting) का दिन है। आज यह तय हो जाएगा कि इन दोनों राज्यों में कौन सी पार्टी और कौन सा गठबंधन आगे रहेगा। वहीं, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) समेत विभिन्न राज्यों में हुए विधानसभा (Assembly) और लोकसभा उपचुनावों (Lok Sabha By-Elections) के नतीजे भी आज ही घोषित किए जाएंगे।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 288 सीटों के लिए मतदान हो चुका है। महायुति और महाविकास अघाड़ी गठबंधन को सरकार बनाने के लिए 145 विधायकों के समर्थन की जरूरत होगी।
यह भी पढ़ें – Maharashtra Assembly Elections: महाविकास अघाड़ी में नाना पटोले के साथ हो गया ऐसा खेला!
288 मतगणना केंद्र बनाए गए
महाराष्ट्र में मतों की गिनती के लिए कुल 288 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव के लिए एक केंद्र भी शामिल है। एक अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कुल 288 मतगणना पर्यवेक्षक निगरानी करेंगे, जबकि नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव में मतों की गिनती की निगरानी के लिए दो पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं।
महा विकास अघाड़ी
कांग्रेस – 101 सीटें
शिवसेना (उबाठा) – 95 सीटें
एनसीपी (शरद) – 86 सीटें
अन्य – 8 सीटें
2 सीटों पर दोस्ताना मुकाबला
महायुति
भाजपा – 149 सीटें
शिवसेना (शिंदे) – 81 सीटें
एनसीपी (अजित) – 59 सीटें
अन्य 5 सीटें
8 सीटों पर दोस्ताना मुकाबला
1 सीट पर एमएनएस को समर्थन
मालेगांव सेंट्रल में कोई उम्मीदवार नहीं उतारा गया (Assembly Election Results)
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community