देश में नोटिफाइड चयनित परीक्षा केन्द्रों पर रविवार को होगी री-नीट

93

 नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने शुक्रवार शाम को ऐसे चयनित विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र जारी किए हैं, जिनकी दुबारा से राष्ट्रीय योग्यता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) की परीक्षा ली जानी है। ये सभी वे विद्यार्थी हैं जिनके 17 जुलाई को हुई नीट-यूजी परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्रों पर अनियमितताओं की शिकायतें थीं।

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि यह परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5.20 मिनट तक होगी। इसके लिए परीक्षा केन्द्र पर रिपोर्टिंग टाइम दोपहर 12.20 मिनट से शुरू होकर 1.30 बजे तक रहेगा। 1.30 बजे के बाद किसी भी परिस्थिति में विद्यार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इन चयनित केन्द्रों में महात्मा कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी कोल्लम केरल, आर्मी पब्लिक स्कूल व साधावली केंट श्रीगंगानगर राजस्थान, केन्द्रीय विद्यालय हरदा रोड होशंगाबाद मध्यप्रदेश, पीजी सीनियर सैकेंडरी स्कूल कप्तानगंज कुशीनगर उत्तर प्रदेश, माउंट लिटेरा जी स्कूल भिंड मध्यप्रदेश और सेंट पॉल्स स्कूल डीडवाना रोड कुचामन नागौर राजस्थान परीक्षा केन्द्र शामिल हैं। इन सभी परीक्षा केन्द्रों के चयनित विद्यार्थियों की परीक्षा दुबारा ली जा रही है, जिनके प्रवेश पत्र एनटीए की वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए गए हैं। इन सभी परीक्षा केन्द्रों पर 17 जुलाई को हुई परीक्षा के दौरान किसी न किसी तरह की अनियिमितता की शिकायतें आई थीं, इसके बाद बड़ी संख्या में विद्यार्थियों और अभिभावकों ने दुबारा परीक्षा की मांग की थी, इसे देखते हुए ही यह निर्णय लिया गया है।

मिश्रा ने बताया कि इन सेंटर्स के स्टूडेंट्स को अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर तथा जन्मतिथि डालकर अपना रिवाइज्ड एडमिट कार्ड डाउनलोड करना चाहिए तथा अपने रिवाइज्ड टेस्ट सेंटर पर उपरोक्त समयानुसार रिपोर्ट करना चाहिए।

यह भी पढ़ें – इस तिथि को लखनऊ होकर चलेगी डिब्रूगढ़-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन! देखिये,पूरा टाइम टेबल

मिश्रा ने बताया कि परीक्षार्थी ओरिजिनल आईडी जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, वोटर कार्ड अथवा 12वीं क्लास का प्रवेश पत्र जिसमें परीक्षा की फोटो आ रही हो, इनमें से कोई सी भी एक आइडी साथ लानी है। फोटो कॉपी किसी भी सूरत में मान्य नहीं होगी। विद्यार्थियों को पेन भी सेंटर पर ही दिया जाएगा। पर्सनल पारदर्शी वाटर बोतल, 50 मिलीलीटर का पर्सनल हैंड सेनेटाइजर की बोतल, और यदि कोई दिव्यांग है तो उससे संबंधित प्रमाण पत्र ले जाने होंगे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.