Madhya Pradesh: कूनो नेशनल पार्क से आई खुशखबरी, नामीबियाई चीता ज्वाला ने दिया तीन शावकों को जन्म

मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से एक बार फिर बड़ी खुशखबरी आई है, मादा चीता आशा के बाद अब ज्वाला ने भी नए शावकों को जन्म दिया है।

142

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) स्थित कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में नामीबियाई चीता ज्वाला (Namibian Cheetah Jwala) ने तीन नए शावकों (New Cubs) को जन्म दिया है, जो देश के लिए एक बड़ी खुशखबरी है और चीता परियोजना (Cheetah Project) के लिए भी अच्छी खबर है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन पहले ही नामीबियाई चीता आशा (Cheetah Asha) ने भी तीन नए शावकों को जन्म दिया था। अब कूनो नेशनल पार्क में 6 नए चीते आ गए हैं।

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर यह जानकारी दी। मंत्री ने कहा कि नामीबियाई चीता ज्वाला ने कुनो नेशनल पार्क में तीन नए शावकों को जन्म दिया है, जो चीता परियोजना के लिए अच्छी खबर है।

यह भी पढ़ें- Ayodhyadham: रामलला के दर्शन शुरू, पांव रखने को जगह नहीं, जल पर्यटन की भी पहल

गौरतलब है कि वर्ष 2022 में 27 मार्च को भी ज्वाला ने चार शावकों को जन्म दिया था, लेकिन उनमें से तीन की मौत हो गई थी। एक मादा शावक फिलहाल पूरी तरह स्वस्थ है, उसकी उम्र 10 महीने है।

सफलता की ओर बढ़ रहा चीता प्रोजेक्ट
कूनो नेशनल पार्क में धीरे-धीरे चीतों की आबादी बढ़ने लगी है। पिछले महीने में दो बार अच्छी खबर मिली है। इससे पहले 3 जनवरी को मादा चीता आशा ने तीन शावकों को जन्म दिया था, अब चीता ज्वाला ने तीन नए शावकों को जन्म दिया है। ऐसे में कूनो नेशनल पार्क में एक महीने के अंदर 6 नए चीतों की जन्म हुआ है। चीता प्रोजेक्ट अब सफलता की ओर बढ़ रहा है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.