लखनऊ होकर चलने वाली ये ट्रेनें प्रभावित, ये है कारण

24 अगस्त को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 11058 अमृतसर-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस एक्सप्रेस को अम्बाला मंडल में 40 मिनट रोककर चलाया जायेगा।

93

अम्बाला-लुधियाना रेल खंड पर ट्रैफिक ब्लॉक के चलते 23 अगस्त को 12357 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस और 24 अगस्त को 22318 जम्मूतवी-सियालदह एक्सप्रेस और 04652 अमृतसर-जयनगर क्लोन स्पेशल सहित कई ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी। इसके अलावा कई ट्रेनों को नियंत्रित कर चलाया जाएगा।

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि अम्बाला-लुधियाना रेल खंड पर ट्रैफिक कम ओवर हैड इक्विपमेंट (ओएचई) ब्लॉक की वजह से 23 अगस्त (मंगलवार) को दोपहर 12:10 बजे लखनऊ होकर यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12357 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस को बदले रूट चंडीगढ़-सानेहवाल होकर चलाया जायेगा। 24 अगस्त (बुधवार) को लखनऊ होकर यात्रा प्रारम्भ करने वाली 22318 जम्मूतवी-सियालदह एक्सप्रेस, 04652 अमृतसर-जयनगर क्लोन एक्सप्रेस और 12407 न्यूजलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस को बदले रूट सानेहवाल-चंडीगढ़ होकर चलाया जायेगा।

ये भी पढ़ें – दोहरे रवैये पर संयुक्त राष्ट्र में भारत ने चीन को घेरा, ताइवान को लेकर कही ये बात

ट्रेनों के नाम, समय और नंबर
उन्होंने बताया कि 24 अगस्त को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 11058 अमृतसर-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस एक्सप्रेस को अम्बाला मंडल में 40 मिनट रोककर चलाया जायेगा। 24 अगस्त को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 04547 अम्बाला-बठिंडा स्पेशल ट्रेन को अम्बाला से 02:40 मिनट देरी से चलाया जायेगा। 25 अगस्त को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 04547 अम्बाला-बठिंडा स्पेशल ट्रेन को अम्बाला से 02:40 मिनट देरी से चलाया जायेगा। 25 अगस्त को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 11058 अमृतसर-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस एक्सप्रेस को अम्बाला मंडल में रोककर चलाया जायेगा। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.