पालघरः अगर बिजली बिल का नहीं किया है भुगतान तो पड़ेगा भुगतना!

वसई और विरार मंडलों में बिजली कनेक्शन की जांच एमएसईडीसीएल द्वारा की जा रही है।

91

महाराष्ट्र के पालघर जिले में वसई व विरार विभाग में घरेलू, वाणिज्यिक व औद्योगिक श्रेणी के कुल 9 लाख 30 हजार बिजली उपभोक्ताओं पर 107 करोड़ रुपये बकाया है। इसके लिए महावितरण ने वसई तालुका में घरेलू, वाणिज्यिक, औद्योगिक और कृषि पंप धारकों को बिजली आपूर्ति में कटौती करने के लिए अपना अभियान तेज कर दिया है। कुछ स्थानों पर बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है और उपभोक्ताओं से एमएसईडीसीएल द्वारा अपने बकाया बिजली बिलों का तुरंत भुगतान करके एमएसईडीसीएल के साथ सहयोग करने की अपील की गई है।

वसई और विरार मंडलों में बिजली कनेक्शन की जांच एमएसईडीसीएल द्वारा की जा रही है। पिछले साल अप्रैल से दिसंबर के बीच किए गए 819 ऑपरेशनों में 13 करोड़ रुपये से ज्यादा की बिजली चोरी का पता चला था। इसमें औद्योगिक कंपनियों के साथ-साथ घरेलू बिजली उपभोक्ता भी शामिल थे। ऐसे में अब बिजली चोरी के साथ ही बिल बाकी वाले ग्राहकों की बिजली काटने का  भी अभियान चलाया जा रहा है।

अस्थायी या स्थायी बिजली कटौती के बाद भी बकाया नहीं देने और अवैध रूप से बिजली उपयोग करने वालों के खिलाफ भी आपराधिक कार्रवाई भी की जा रही है। कुल 9 लाख 30 हजार बिजली उपभोक्ताओं पर 107 करोड़ रुपये बकाया है। बिजली बिल की वसूली के लिए जोरदार अभियान जारी है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.