जानें कब जारी होंगे उत्तर प्रदेश बोर्ड के परिणाम

जल्द ही यूपी बोर्ड के छात्रों का इंतजार खत्म हो सकता है। अब रिजल्ट जारी होने की तारीख और समय की जानकारी कभी भी दी जा सकती है।

163

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल यानी उत्तर प्रदेश बोर्ड के कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों का इंतजार की घड़ियां जल्द ही खत्म होने वाली हैं। क्योंकि बोर्ड द्वारा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी किया जाएगा।

हर साल उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जून महीने में ही आता है। लेकिन इस बार उम्मीद की जा रही है कि रिजल्ट अगले हफ्ते जारी हो सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in या upmsp.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

ऐसे करें रिजल्ट डाउनलोड
यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर विजिट करें।
इसके बाद अब होमपेज पर उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें, जहां यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2023 लिखा हुआ है।
अब आपके सामने एक और विंडो खुलेगी।
अब अपना लॉगिन विवरण जैसे रोल नंबर और स्कूल कोड दर्ज करें।
आपका यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 की जांच करें और आगे की आवश्यकताओं के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी प्राप्त करें।

ये भी पढ़ें- इस दिन देश को पीएम मोदी देंगे वाटर मेट्रो की सौगात, कोच्चि में करेंगे उद्घाटन

यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 16 फरवरी से 3 मार्च 2023 और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 16 फरवरी से 4 मार्च 2023 तक आयोजित की गई थीं। आपको बता दें कि इस साल कुल 58,85,745 छात्रों ने परीक्षा दी थी। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा। जिनमें से 31,16,487 कक्षा 10वीं और 27,69,258 कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए थे। हालांकि, बोर्ड द्वारा अभी तक यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 की तारीख और समय की घोषणा नहीं की गई है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.