राजस्थान के सीकर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक ट्रक और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें कार सवार पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक हरियाणा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। यह हादसा सीकर में फतेहपुर-सालासर मार्ग पर हुआ। इस दर्दनाक हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। घटना के बाद बचाव राहत कार्य जारी है।
पांच लोगों की मौत
सीकर के डिप्टी एसपी राजेश कुमार विद्यार्थी ने बताया कि फतेहपुर-सालासर मार्ग पर ट्रक और कार की टक्कर हो गई, इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा 22 जनवरी की रात करीब 11 बजे हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।
Rajasthan | 5 people died in a collision between a truck and a car on the Fatehpur-Salasar road. The deceased are residents of Haryana, identification is being done: Rajesh Kumar Vidyarthi, Deputy SP, Fatehpur, Sikar (22.01) pic.twitter.com/F4UHVmvaty
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) January 22, 2023
ये भी पढ़ें- 23 जनवरी का इतिहासः नेताजी हो तो सुभाष चंद्र बोस जैसा
हादसे में चली गई थी आठ लोगों की जान
साल 2023 के शुरुआत में ही सीकर में सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई थी। यह हादसा सीकर के पलसाना रोड पर हुआ था। यहां एक पिकअप ट्रक ने मोटरसाइकिल और ट्रक को टक्कर मार दी थी। पिकअप में 14 यात्री सवार थे।