महान स्वतंत्रता सेनानी और हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर की आज (28 मई) 138वीं जयंती है। इस अवसर पर सोशल मीडिया पर बड़ी हस्तियों से लेकर आम जन तक उनके प्रति आदरांजली व्यक्त कर रहे हैं। इसके साथ ही संदीप सिंह ने उनके जीवन पर आधारित फिल्म बनाने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि वे वीर सावरकर की बायोपिक बनाने जा रहे हैं। फिल्म का नाम स्वातंत्र्यवीर सावरकर है और इसका निर्देशन बॉलीवुड के नामचीन अभिनेता महेश मांजरेकर करेंगे।
फिल्म की घोषणा के साथ ही इसका पोस्टर भी रिलीज किया गया है। संदीप सिंह ने पोस्टर पर लिखा है- ‘आजादी के इतिहास की पूरी बात जानना अभी बाकी है। मिलिए, स्वातंत्र्यवीर सावरकर से बहुत जल्द।’
MAHESH MANJREKAR TO DIRECT VEER SAVARKAR BIOPIC… On the 138th birth anniversary of #VeerSavarkar, producers #SandeepSingh and #AmitBWadhwani announce a biopic… Titled #SwatantraVeerSavarkar… Directed by #MaheshManjrekar… Written by Rishi Virmani and Mahesh Manjrekar. pic.twitter.com/gZ4oVv1TgZ
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 28, 2021
स्वतंत्रता संग्राम के महत्वपूर्ण स्तंभ
फिल्म और वीर सावरकर के जीवन के बारे में बताते हुए संदीप सिंह ने कहा है कि वीर सावरकर का सम्मान और आलोचना दोनों होते रहे हैं। मुझे लगता है ऐसा इसलिए है, क्योंकि लोग उनके बारे में अधिक नहीं जानते। कोई भी इस बात से इनकार नहीं कर सकता कि वे हमारे स्वतंत्रता संग्राम के महत्वपूर्ण स्तंभ हैं। हमारी कोशिश है कि उनके जीवन यात्रा की एक झलक फिल्म स्वातंत्र्यवीर सावरकर में प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी के लिए इस महान स्वंत्रतता सेनानी और हिंदुत्व विचारक के बारे में जानने में यह फिल्म सहायक होगी।