Ayodhya Dham: अब कोलकाता से अयोध्या के लिए भी उड़ान, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने की घोषणा

एयरलाइन कंपनी ने कहा कि वह 17 जनवरी से अयोध्या से कोलकाता के बीच सीधी उड़ान शुरू करेगी। इसके साथ ही अयोध्या से बेंगलुरु के बीच भी उड़ान शुरू हो जाएगी।

759

अयोध्या धाम (Ayodhya Dham) में भगवान श्रीराम (Lord Shri Ram) के भव्य और दिव्य मंदिर (Temple) के उद्घाटन (Inauguration) से पहले ही कोलकाता (Kolkata) से अयोध्या के लिए फ्लाइट (Flight) शुरू हो जाएगी। एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) ने सीधी फ्लाइट की घोषणा की है।

एयरलाइन कंपनी ने कहा कि वह 17 जनवरी से अयोध्या से कोलकाता के बीच सीधी उड़ान शुरू करेगी। इसके साथ ही अयोध्या से बेंगलुरु के बीच भी उड़ान शुरू हो जाएगी।

यह भी पढ़ें- Maharashtra News: ठाणे में एशिया की सबसे बड़ी क्लस्टर योजना का शुभारंभ करेंगे सीएम शिंदे

दक्षिण भारत और पूर्वी भारत के तीर्थयात्रियों को सीधे यहां आने की सुविधा मिलेगी
मिली जानकरी के अनुसार, एयरलाइन शनिवार को अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन के साथ ही अयोध्या और दिल्ली के बीच उड़ानों का परिचालन शुरू हो जाएगा। कंपनी के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी अंकुर गर्ग ने कहा, ‘हमारे नेटवर्क में महत्वपूर्ण केंद्रों के रूप में बेंगलुरु और कोलकाता अयोध्या के प्रवेश द्वार के रूप में काम करेंगे। इससे दक्षिण भारत और पूर्वी भारत के तीर्थयात्रियों को सीधे यहां आने की सुविधा मिलेगी।’ उल्लेखनीय है कि पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत से हवाई सफर करने वाले यात्रियों के लिए कोलकाता सबसे सुविधाजनक और करीबी एयरपोर्ट है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.