#Dhanteras 2022: सोने-चांदी के दुकानों में लौटेगी रौनक? जानिये, क्या कहते हैं विशेषज्ञ

104

कोरोना काल के बाद इस साल धनतेरस पर सर्राफा बाजार में रौनक लौटती दिख रही है। इसके लिए व्यवसायी तैयारी मे जुटे हैं। सोने,चांदी के साथ हीरे जड़ित आभूषणों की बिक्री के लिए बड़े स्तर पर तैयारी की जा रही है। विक्रेताओ को उम्मीद है कि विगत दो साल बाद इस साल धनतेरस पर बिक्री बढ़ेगी।

अखिलेश सिल्वर एंड कंपनी के मालिक अखिलेश गुप्ता ने बताया कि 18 अक्टूबर को चांदी का रेट प्रति दस ग्राम 560 रूपये व सोना 51 हजार 700 प्रति दस ग्राम है। इस बार हमारे प्रतिष्ठान में चांदी के नए सिक्के,पुराने विक्टोरिया के सिक्के लक्ष्मी गणेश जी की मूर्ति पायल व पाजेब के आकर्षक डिजाइन के साथ चांदी के 999 बिस्किट एवं चांदी के अन्य बर्तन जैसे चांदी का लोटा,चांदी की थाली,चांदी की मंडप,चांदी का कटोरा व चम्मच जैसी सामग्री उपलब्ध है। इसके अलावा चांदी की भगवान गणेश व लक्ष्मी की मू्र्त्ति 3 हजार से लेकर 40 हजार रुपये तक की कीमत में उपलब्ध है। भगवान गणेश व लक्ष्मी की मूर्ति अन्य ज्वेलरी दुकान में भी मौजूद है।

यह भी पढ़ें – महिला आईपीएल को मिली हरी झंडी! जानिये, कितनी होंगी टीमें और कब से होगा आयोजन

प्रमुख स्वर्ण व्यवसायी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि हॉल मार्क ब्रांडेड स्वर्णाभूषण की नये और आकर्षक डिजाइन उपलब्ध कराया गया है। ग्राहको को खरीद पर छुट के साथ उपहार भी देने की तैयारी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि मोतिहारी शहर व आसपास छोटे और बड़े स्तर की लगभग 300 के करीब दूकाने है।जहां सोने चांदी के सामानो के साथ बर्तनो को संजाने का काम चल रहा है।कुछ ज्वेलरी दूकानो पर ग्राहक एडवांस बुकिंग करा रहे हैं।वैसे ग्राहक जो एडवांस बुकिंग कर रहे है उन्हे मजदूरी पर 35 प्रतिशत तक छूट दी जा रही है।ऐसे में यही कहा जा सकता है कि इस साल जिले के सर्राफा बाजार में रौनक लौटेगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.