दिल्लीः टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन लगवाने नहीं आ रहे हैं लोग! अब क्या करेगी सरकार?

दिल्ली में काफी लोग टीका लगवाने के लिए इच्छुक नहीं हैं। इसलिए टीकाकरण केंद्रों पर काफी कम लोग आ रहे हैं।

77

टीकाकरण के लिए वैक्सीन की कमी का आरोप लगाने वाले देश की राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब दूसरे कारण से परेशान हैं। उन्होंने कहा है कि लोग टीकाकरण केंद्रो पर टीका लगवाने नहीं आ रहे हैं। इसलिए अब बूथ लेवल पर उनके घरों में जाकर उन्हें टीकाकरण के लिए तैयार किया जाएगा।

केजरीवाल ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट किया,’टीकाकरण केंद्रों पर ज्यादा लोग नहीं आ रहे हैं। बूथ स्तर के अधिकारियों की एक टीम अगले 2 दिनों में हर घर का दौरा करेगी और टीकाकरण के लिए एक स्लॉट प्रदान करेगी। बीएलओ उन लोगों को मनाएगा, जो टीका नहीं लगवाना चाहते हैं। 7 जून से 70 वार्डों में यह अभियान शुरू किया गया है।

बढ़ाई गई टीकाकरण की रफ्तार
बता दें कि दिल्ली में वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ा दी गई है। सीएम केजरीवाल ने कहा है कि अगर केंद्र की ओर से वैक्सीन मिलती रही तो 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का एक महीने में वैक्सीनेशन पूरा हो जाएगा। हालांकि उन्होंने कहा कि टीकाकरण केंद्रों पर 45 साल से ऊपर वाले लोग काफी कम आ रहे हैं। इसलिए अब पोलिंग बुथों पर लोगों का टीकाकरण किया जाएगा, ताकि उन्हें टीका लगवाने में कोई परेशानी न हो। सीएम ने कहा कि बूथ लेवल ऑफिसर अब लोगों के घरों में जाएंगे और 45 प्लस वाले लोगों से पूछेंगे तथा टीका लगाएंगे। अगर किसी को वैक्सीन नहीं लगी है तो ऑफिसर उन्हें स्लॉट देकर आएंगे।

ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्रः कोरोना का खतरा बरकरार, प्रतिबंधों में ढील नहीं! जानिये, सीएम ने और क्या कहा

45 साल से अधिक उम्र वालों की संख्या 57 लाख
बता दें कि दिल्ली में 45 साल से अधिक उम्र के लोगों की आबादी 57 लाख है। अभी तक 27 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया है। इस तरह 30 लाख लोगों का टीकाकरण अभी भी बाकी है। सीएम ने कहा कि जो लोग टीका लगवाना चाहेंगे, उन्हें ई-रिक्शा की सुविधा दी जाएगी।

ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्रः कोरोना संक्रमण में कमी लेकिन मौतों का कुल आंकड़ा डरावना!

 18-44 आयु वर्ग के टीकाकरण पर रोक
बता दें कि दिल्ली में वैक्सीन की कमी के कारण 18-44 वर्ष वालों के टीकाकरण पर रोक लगी हुई है। अब तक दिल्ली में कुल 57 लाख लोगों का वैक्सीनेशन हो पाया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.