…फिर कोरोना की बेदिली!

देश में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की संख्या का क्रम 44 दिनों से लगातार बढ़ रहा है। इस बीच दिल्ली में बेदिल कोरोना कहर बरपाने के प्रयत्न में है।

98

दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर का अंदेशा व्यक्त किया जा रहा है। स्थिति ये है कि प्रति घंटे 4 संक्रमित अपने प्राण गंवा रहे हैं। केंद्रीय गृहमंत्री ने एक बार फिर कोरोना उपचार प्रक्रिया का संचालन अपने हाथों में ले लिया है। अर्धसैनिक बलों को एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की कमान संभालने के लिए बुलाया गया है।

देश में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की संख्या का क्रम 44 दिनों से लगातार बढ़ रहा है। इस बीच दिल्ली में बेदिल कोरोना कहर बरपाने के प्रयत्न में है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ मिलकर स्थिति के अनुरूप कदम उठाने शुरू कर दिये हैं।

केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के 75 डॉक्टर और 350 चिकित्सा सहायक स्थिति को संभालनले पहुंच रहे हैं और ये अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में ही डेरा डाले रहेंगे।

अर्धसैनिक बलों की सेवा से सुधरेगी सेहत

केंद्रीय अर्धसैनिक बल दिल्ली में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में पिछले कई महीनों से लगे हुए हैं। इस बीच कोरोना संक्रमण की बढ़ोतरी में फिर इन सुरक्षबलों के जिम्मे दिल्लीवालों की जिंदगी है। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) दिल्ली के छतरपुर में 10 हजार खाटों की संख्या वाला सरदार पटेल कोविड अस्पताल संचालित कर रहा है।

आईटीबीपी अपने 15 डॉक्टर और 70 स्वास्थ्य सहायकों को भेज रही है इसके, अलावा सीमा सुरक्षा बल के 12 डॉक्टर और 70 स्वास्थ्य सहायक तथा विभिन्न क्षेत्रीय बलों से डॉक्टर व स्वास्थ्य सहायक भेजे जाएंगे।

 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.