22 जनवरी को झारखंड बंद! पुलिस अलर्ट, इसकी गिरफ्तारी से बौखलाए नक्सली

पुलिस ने कृष्णा हांसदा (सौरभ) और रेनुका मुर्मू को गिरफ्तार किया है। इन दोनों से पार्टी की गोपनीयता जानने के लिए पूछताछ के नाम पर प्रताड़ित किया जा रहा है।

169

प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने 22 जनवरी को 24 घंटे के लिए झारखंड बंद की घोषणा की है। बंद की घोषणा 15 लाख रुपए के इनामी नक्सली कृष्णा हांसदा की गिरफ्तारी के खिलाफ की है। झारखंड रीजनल कमेटी के प्रवक्ता आजाद ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह ऐलान किया है।

कुख्यात नक्सली अजय महतो पर पुलिस की नजर
जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि 13 जनवरी को पुलिस ने डुमरी के लुसियो गांव से कृष्णा हांसदा (सौरभ) तथा रेनुका मुर्मू को देवघर के चपरिया गांव से गिरफ्तार किया है। इन दोनों से पार्टी की गोपनीयता जानने के लिए पूछताछ के नाम पर प्रताड़ित किया जा रहा है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि बंद से अस्पताल, एम्बुलेंस, दूध, पानी, अखबार, मेडिकल सेवा को मुक्त रखा जाएगा। नक्सलियों की ओर से बंद की घोषणा के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर है और पूरे इलाके पर नजर रखे हुए है। पुलिस नक्सली संगठन से जुड़ी सभी जानकारी को इकट्ठा कर रही है। पुलिस की नजर कुख्यात नक्सली सेंट्रल कमेटी मेंबर अजय महतो पर है।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी ड्रोन में चीनी हथियार, बीएसएफ ने बड़ी साजिश की नाकाम

नक्सली कृष्णा हांसदा भेजा गया जेल
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तारी के बाद इनामी नक्सली कृष्णा हांसदा को जेल भेज दिया गया है। 17 जनवरी को उसे मीडिया के समक्ष लाया गया था, जिसके बाद उसे जेल भेजा गया। इससे पहले कृष्णा की निशानदेही पर पारसनाथ की तराई में छापेमारी कर पुलिस ने नक्सली कैंप को ध्वस्त किया था और मौके से भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक बरामद किये थे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.