corona virus: महाराष्ट्र में कोरोना मामलों में इजाफा, इतने मरीजों की मौत

राजस्थान की बात करें तो यहां मंगलवार को कोरोना (corona virus)के 428 नए मामले सामने आए। जबकि, महामारी की व्यापकता के असर से जयपुर में तीन संक्रमितों की मौत हो गई।

104
corona virus
corona virus: महाराष्ट्र में कोरोना मामलों में इजाफा

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (corona virus) के नए मामलों में लगातार इजाफा देखा जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी नई कोरोना (corona virus) रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान 722 नए सक्रिय मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 3 मरीजों की मौत हुई है।

946 कोरोना मरीज ठीक हुए
प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान यहां कुल 722 सक्रिय मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 3 गंभीर मरीजों की मौत हो गई। हालांकि, राहत की बात यह है कि इस दौरान 946 मरीज ठीक भी हुए हैं। (Maharashtra)

राजस्थान में 428 नए मामले
राजस्थान की बात करें तो यहां मंगलवार को कोरोना (corona virus)के 428 नए मामले सामने आए। जबकि, महामारी की व्यापकता के असर से जयपुर में तीन संक्रमितों की मौत हो गई। मंगलवार को ही 370 संक्रमित रिकवर हुए। इसके बाद सक्रिय मामले बढ़कर 3549 हो गए।

ये भी पढ़ें- West Bengal Violence: पश्चिम बंगाल के कलियागंज में उग्र प्रदर्शन, पुलिस पर पथराव

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को जयपुर जिले में सबसे ज्यादा 82, नागौर में 52, भरतपुर में 50, अलवर व चित्तौड़गढ़ में 39-39, बीकानेर में 30, सीकर में 26, दौसा व जोधपुर में 17-17, उदयपुर में 13, चूरू में 10, बांसवाड़ा में आठ, भीलवाड़ा व प्रतापगढ़ में सात-सात, झुंझुनूं व पाली में पांच-पांच, सवाई माधोपुर में तीन, हनुमानगढ़, राजसमंद, जालोर व जैसलमेर में दो-दो, अजमेर, झालावाड़, सिरोही और श्रीगंगानगर में एक-एक नया मामला सामने आया। राज्य में अब तक 13 लाख 23 हजार 235 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं, जिनमें से 9695 की मृत्यु हो चुकी हैं। जबकि, 13 लाख 9 हजार 991 संक्रमित रिकवर हुए हैं। (corona virus)

ये भी देखें- केरल वंदे भारत एक्सप्रेस में बच्चों ने पीएम मोदी को सुनाई कविता

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.