Weather Update: उत्तर भारत में बढ़ गया ठंड का प्रकोप, बंगाल में चढ़ा पारा

देश की राजधानी और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में शीतलहर चलने की आशंका जताई है।

214

देश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी (Snowfall) जारी है, जिससे मैदानी इलाकों में ठंड (Cold) बढ़ने लगी है। देश के ऊपरी राज्यों में शीतलहर (Cold Wave) का प्रकोप देखा जा रहा है। दिल्ली (Delhi), यूपी (UP) और बिहार (Bihar) समेत कई राज्यों में घना कोहरा दिखने लगा है।

राजधानी में पारा गिरने से ठंड में बढ़ोतरी हुई है। कुछ इलाकों में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी (Visibility) भी कम होने लगी है। आने वाले दिनों में दिल्लीवासियों को ठंड से कुछ राहत मिल सकती है, लेकिन दिल्ली प्रदूषण (Pollution) अभी भी जारी है।

यह भी पढ़ें- National Farmers Day 2023: राष्ट्रीय किसान दिवस क्यों मनाया जाता है? जानिए इस दिन का इतिहास

पश्चिम बंगाल मैं तापमान बढ़ने लगा
वर्ष के आखिरी महीने के अंत में जहां एक तरफ पूरे देश में ठंड बढ़ रही है। वहीं, पश्चिम बंगाल (West Bengal) मैं तापमान बढ़ने लगा है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग (Meteorological Department) के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से शनिवार को जारी बयान में बताया गया है कि राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 16.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है। एक दिन पहले यह 15.9 डिग्री सेल्सियस था। इसके अलावा अधिकतम तापमान भी 25.1 डिग्री सेल्सियस पर है।

यूपी में कड़ाके की ठंड
उत्तर प्रदेश में कई दिनों से ठंड में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। भदोही जिले (Bhadohi District) के स्थानीय लोगों के अनुसार, एक हफ्ते से सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए हैं। सुबह से शाम तक गर्म कपड़े पहनने का मतलब है गर्म कपड़ों में रहना। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी होगी।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.