राजधानी पटना में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) के दाम में 3 अगस्त को एक बार फिर से बढ़ोतरी दर्ज की गई है। गैस कंपनी ने पटना में सीएनजी की कीमत में 4.32 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की है। इस इजाफे के बाद राजधानी में सीएनजी की नई कीमत 93.10 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है, जो पहले 88.78 रुपये थी। बीते दो माह में सीएनजी के दाम 8.64 रुपये प्रति किलोग्राम तक बढ़ चुके हैं।
पटना में बीते सात जून को सीएनजी की कीमत 84.46 रुपये प्रति किलोग्राम थी। 16 जुलाई को इसके दाम में बढ़ोतरी हुई। इसके बाद सीएनजी के भाव 88.78 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए। गेल के पटना प्रभारी अजय कुमार सिन्हा का कहना है कि रूस और यूक्रेन के बीच जंग के कारण पैदा हुए संकट से सीएनजी की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं।
जनवरी में बढ़ी थी 30 रुपए कीमत
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2022 के जनवरी माह से लेकर अगस्त के बीच पटना में सीएनजी की कीमतों में लगभग 30 रुपये का इजाफा हो चुका है। गैस की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी से सीएनजी गाड़ियों की परिचालन लागत बढ़ गई है। इसका सीधा असर सार्वजनिक परिवहन पर पड़ रहा है। पटना में 13 हजार से ज्यादा ऑटो रिक्शा सीएनजी से चलते हैं।