मध्य प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां नर्मदापुरम-पिपरिया स्टेट हाईवे पर मंगलवार सुबह श्रद्धालुओं से भरी एक बस कोहरे की वजह से सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। इस दौरान घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। इस हादसे में बस में सवार 38 श्रद्धालु घायल हो गए। पिपरिया अस्पताल में इलाज के दौरा एक यात्री की मौत हो गई। घटना के समय अधिकांश यात्री सो रहे थे।
दर्शन कर लौट रहे थे श्रद्धालु
ओंकारेश्वर से श्रद्धालुओं को लेकर बालाघाट जा रही बस शोभापुर के पास मंगलवार सुबह करीब 6.15 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। तेज आवाज और घायलों की चीख पुकार सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर ग्रामीण और सोहागपुर एसडीओपी, टीआई समेत पुलिस स्टाफ ने पहुंचकर घायल यात्रियों को बाहर निकाला। सोहागपुर, पिपरिया और माखननगर से एम्बुलेंस को बुलाया गया। गंभीर घायलों को पिपरिया और सोहागपुर से नर्मदापुरम रेफर किया गया है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस की बाई साइड का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बस में बैठे सभी श्रद्धालु उज्जैन और ओंकारेश्वर दर्शन करने आएं थे और वापस बालाघाट जा रहे थे।
ये भी पढ़ें- ठाणे जिला हाउसिंग फेडरेशन चुनाव, भाजपा पैनल की जीत की हैट्रिक
एक की मौत, सात लोग गंभीर रूप से घायल
एसडीओपी मदनमोहन समर के अनुसार बस उज्जैन से बालाघाट जा रही थी। बस में करीब 50 श्रद्धालु बैठे थे। 38 श्रद्धालुओं के घायल होने की सूचना है, जिन्हें पिपरिया, सोहागपुर ले जाया गया। एक श्रद्धालु की पिपरिया अस्पताल में मौत हुई है। मृतक का नाम श्रीराम सहाये पिता प्रेमचंद कबरे (56) निवासी बालाघाट बताया जा रहा है। सात लोगों को गंभीर चोट आई है, जिन्हें नर्मदापुरम रेफर किया गया है। इनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।