केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन के तहत ‘हर घर शौचालय’ योजना का ग्राम पंचायत अधिकारी ने खिलवाड़ बना रखा है। इसकी बानगी विकासखंड रुधौली में देखने को मिली है, जहां बिना फाटक व पार्टीशन के एक कमरे में चार सीट वाला शौचालय बना दिया। इस मामले में अधिकारियों की कार्यशैली को लेकर शुक्रवार को तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
एडीओ पंचायत शैलेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि बच्चों के लिए दो से तीन सीट का शौचालय बनाने का एस्टीमेट तय हुआ था, जिससे बच्चों के साथ कोई अप्रिय घटना ना हो। इसमें आधा फाटक लगाने को निर्देशित किया गया था। जब एडीओ पंचायत से शौचालय का नक्शा मांगा गया तो छुट्टी का हवाला देते हुए अगले दिन दिखाने की बात कहकर टाल गये।
ये भी पढ़ें – मॉं एक शब्द नहीं बल्कि इसमें अनंत भावनाएं समाहित हैं – नरेंद्र मोदी
इस मामले में उप जिलाधिकारी आनंद श्रीनेत हकीकत जानने मौके पर पहुंच गये। उन्होंने बीडीओ से इसको लेकर नाराजगी जाहिर की और तत्काल इस संदर्भ में शासनादेश तलब किया। उन्होंने सामुदायिक शौचालय को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। ग्राम प्रधान से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारी ने जैसा कहा था वैसा हमने बनवाया है।
#UttarPradesh
सरकारी योजनाओं का मखौल कैसे उड़ाया जाता है इसकी तस्वीर #Basti ज़िले के रुधौली ब्लॉक में दिखती है,अभी कुछ दिनों पहले ही एक साथ दो #toilet सीट्स की तस्वीरें वायरल हुई थी अब चार-चार सीट्स एक साथ वायरल हो रही है,इनके बीच कोई पार्टिशन ही नहीं है । @HarishD_BJP @dmbas_ pic.twitter.com/ET92bbcKNj— Awanish Vidyarthi (@awanishvidyarth) December 30, 2022
मामले में उप जिलाधिकारी आनंद श्रीनेत ने सामुदायिक शौचालय चालू का शासनादेश का अवलोकन कर कार्यवाही की बात कही है।
उल्लेखनीय है कि जिले के विकासखंड कुदरहा की ग्राम पंचायत गौराधुंधा में एक ही कमरे में दो सीट लगवाने पर डीपीआरओ ने दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया था।
10 लाख रुपये के खर्च से बनाया गया है. न्यू मॉडल टॉयलेट एक साथ दो लोग एक दूसरे कि देखते हुए फ्रेश हो सकेंगे 😁
उत्तर प्रदेश के बस्ती (Basti) जिले के गौरा धुंधा गांव (Gaura Dhundha village) में शौचालय परिसर की तस्वीरें #new #toilet #toiletseat #UttarPradesh pic.twitter.com/DdVfrNJJwt
— Adil Shah (@adilofficial02) December 22, 2022