दिल्ली मेट्रो: वो पहुंची थी अपनी अंतिम यात्रा पर जाने तभी सीआईएसएफ के जवानों ने वो कर दिखाया

दिल्ली मेट्रो की दीवार से एक युवती ने आत्महत्या का प्रयास किया है।

91

दिल्ली के अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब सुबह 7.28 बजे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने देखा की एक युवती मेट्रो स्टेशन की दीवार पर चढ़ी हुई है और खुदकुशी की कोशिश कर रही है। वहीं नीचे खड़े लोगों ने कम्बल की सहायता से लड़कों बचाने का प्रयास किया।

घायल युवती अस्पताल में भर्ती 
मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल लड़की को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार चल रहा है। सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, 14 अप्रैल सुबह सीआईएसएफ जवानों ने जब लड़की को दीवार पर देखा तो उन्होंने लड़की को समझाने की कोशिश की और कहा की वो दीवार से उतर जाए लेकिन युवती बात मानने को तैयार नहीं हुई।

ये भी पढ़ें – आंध्र प्रदेशः केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 6 बिहारी मजदूरों की मौत

पुलिस की पूछताछ जारी
सीआईएसएफ के जवानों ने बातों में लड़की को उलझाए रखा। इसी बीच लड़की ने नीचे छलांग लगा दी। वहीं शोर शाराबा सुनकर इक्ट्ठा हुई लोगों की भीड़ ने कम्बल की सहायता से लड़की को बचाने का प्रयास किया। बावजूद इसके लड़की घायल हो गई। लड़की को तुरंत लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया। लड़की के पैरों में चोट आई है। फिलहाल स्थानीय पुलिस पता लगा रही है की आखिरकार ऐसी क्या वजह थी जिस वजह से लड़कीं ने खुदकुशी करने का प्रयास किया।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.