तुर्की और सीरिया में सोमवार को भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। सरकारी प्रसारक टीआरटी के मुताबिक तुर्की के नूर्दगी से 23 किलोमीटर पूर्व में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.8 मापी गई है। भूकंप के झटके लगभग एक मिनट तक महसूस किए गए। इसमें 640 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान कई भवन धराशायी हो गए।
टीआरटी के मुताबिक भयभीत लोग बचने के लिए बर्फीली सड़कों पर जमा हो गए। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज के अनुसार मध्य तुर्की में जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया है। भूकंप के झटके लेबनान और सीरिया में भी महसूस किए गए।
An earthquake of magnitude 7.8 occurred 23 km East of Nurdagi, Turkey: USGS Earthquakes
— ANI (@ANI) February 6, 2023
ये भी पढ़ें- नेपाल में टूटा गठबंधन, गहराया सियासी संकट
तुर्की में 284 से अधिक लोगों की चली गई जान
भूकंप से तुर्की और सीरिया को जान-माल का नुकसान हुआ है। तुर्की में 284 से अधिक लोगों की, वहीं सीरिया में 237 से अधिक लोगों की जान चली गई। वहीं, 540 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। तुर्की में भवनों को अधिक नुकसान पहुंचा है।
कई भवन धराशायी
सरकारी ब्रॉडकास्टर टीआरटी के मुताबिक, भूकंप से इमारतों को काफी नुकसान पहुंचा है। कई भवन धराशायी हो गए। कई भवनों की खिड़कियां भी टूट गईं। भवनों के गिरने से कई लोग मलबे में दब गए
पीएम मोदी ने जताया दुख
तुर्की में भूकंप के चलते लोगों की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जताया है। पीएम मोदी ने कहा कि तुर्की में जनहानि और संपत्ति के नुकसान से काफी दुखी हूं। भारत तुर्की के लोगों के साथ खड़ा है और इस त्रासदी से निपटने के लिए हर संभव मदद को तैयार है।