मप्रः आधी रात को 18 आईएएस अधिकारियों का तबादला! जानिये, कहां हुई किसकी तैनाती

रात करीब पौने 12 बजे जारी हुए आदेश के अनुसार, भोपाल संभाग के कमिश्नर माल सिंह भयडिया को इंदौर संभागायुक्त और नर्मदापुरम संभाग के कमिश्नर श्रीमन शुक्ला को कृषि विपणन बोर्ड में प्रबंध संचालक नियुक्त किया गया है।

130

महाराष्ट्र शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 18 अधिकारियों का तबादला करते हुए उनकी नवीन पदस्थापना की है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने 30 जुलाई देर (आधी) रात को दो अलग-अलग आदेश जारी किए हैं। पहले आदेश में 13 आईएएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं, जिनमें पांच जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं, जबकि दूसरे आदेश में पांच आईएएस का तबादला किया गया है। इनमें चार संभागों के आयुक्त बदले गए हैं।

रात करीब पौने 12 बजे जारी हुए आदेश के अनुसार, भोपाल संभाग के कमिश्नर माल सिंह भयडिया को इंदौर संभागायुक्त और नर्मदापुरम संभाग के कमिश्नर श्रीमन शुक्ला को कृषि विपणन बोर्ड में प्रबंध संचालक नियुक्त किया गया है, जबकि इंदौर कमिश्नर डॉ. पवन कुमार शर्मा को भोपाल संभाग का आयुक्त बनाया गया है, साथ ही उन्हें नर्मदापुरम के कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसके अलावा उज्जैन संभाग के कमिश्नर संदीप यादव को मंत्रालय भोपाल में प्रमुख राजस्व आयुक्त बनाया गया है, जबकि प्रमुख राजस्व आयुक्त संजय गोयल को उज्जैन संभाग का कमिश्नर बनाया गया है।

कहां किसकी हुई पोस्टिंग?
– दूसरे आदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव श्रीकांत भनोट को श्रम आयुक्त इंदौर, मप्र स्टेट को आपरेटिव डेयरी फेडरेशन के प्रबंध संचालक तरुण राठी को गुना कलेक्टर, भोपाल नगर निगम के कमिश्नर बीएस चौधरी कोलसानी को नगरीय विकास एवं आवास विभाग में उप सचिव पदस्थ किया गया है, जबकि मप्र स्किल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के परियोजना संचालक हरजिंदर सिंह पन्ना के कलेक्टर का दायित्व सौंपा गया है।

-इसी प्रकार राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव को भिंड कलेक्टर, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप सचिव मनोज पुष्प को छिंदवाड़ा कलेक्टर, पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा को मध्यप्रदेश शासन में उप सचिव बनाया गया है। उमरिया कलेक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी को माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल में सचिव नियुक्त किया गया है। वहीं, भिंड कलेक्टर सतीश कुमार एस को मध्यप्रदेश स्टेट कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड भोपाल के प्रबंध संचालक बनाया गया है। इसके साथ ही उन्हें पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उप सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

पाकिस्तानः विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 44, इस आतंकी संगठन पर संदेह

-इसके अलावा गुना कलेक्टर फ्रेंक नोबेल ए को भोपाल नगर निगम के कमिश्नर पदस्थ किया गया है और उन्हें एमपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। छिंदवाड़ा कलेक्टर शीतला पटले को मुख्यमंत्री कार्यालय में उप सचिव बनाया गया है, साथ ही उन्हें मध्यप्रदेश स्किल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट परियोजना संचालक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं, भोपाल विकास प्राधिकरण के सीईओ बुद्धेश कुमार वैद्य को उमरिया कलेक्टर और भोपाल नगर निगम के अपर आयुक्त संदीप केरकेट्टा को भोपाल विकास प्राधिकरण (बीडीए) के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.