Dengue: मुरादाबाद में मिले 16 नए मरीज, जिले में अब तक पाए गए इतने डेंगू रोगी

मुरादाबाद जिले में 27 अक्टूबर को बुखार से पीड़ित 16 और मरीजों के डेंगू से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

73

मुरादाबाद में डेंगू बुखार का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। जिले में 27 अक्टूबर को बुखार से पीड़ित 16 और मरीजों के डेंगू से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। जिले में अब तक डेंगू पाजीटिव मिले लोगों का आंकड़ा 1176 पर पहुंच गया है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. कुलदीप सिंह ने बताया कि 27 अक्टूबर को शाम 07 बजे तक मुरादाबाद में विभिन्न लैब से डेंगू के 16 मरीज की धनात्मक रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जनपद में अब तक कुल 1176 मरीजों की धनात्मक रिपोर्ट आई है। जनपद में प्राथमिक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं।

अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था
आईडीएसपी के डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस आफिसर डाॅ. प्रवीण श्रीवास्तव ने बताया कि समस्त सरकारी अस्पतालों में डेंगू ग्रस्त रोगियों का समुचित उपचार की व्यवस्था है। उन्हें मच्छरदानी युक्त बेड पर ही उपचारित किया जा रहा है। जिला अस्पताल मुरादाबाद में डेंगू एलाइजा जांच निशुल्क उपलब्ध है। प्रत्येक एनएस 01 रोगी की एलाइजा विधि द्वारा पुष्टिकरण जांच की जा रही है। यदि किसी व्यक्ति का डेंगू एवं मलेरिया के लक्षण प्रतीत होते हैं या किसी अन्य सहायता की आवश्यकता होती है तो वह कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 0591-2411224 पर इसकी सूचना दे सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि जनपद में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में प्रतिदिन कैंपों का आयोजन किया जा रहा है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.