रेल्वे ने हटिया झारसुगुड़ा एक्सप्रेस ट्रेन 15 से 18 मई तक रद्द की

365

 पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर मंडल के नुआगां स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जायेगा। इस कारण कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। ट्रेन संख्या 18175/18176 हटिया- झारसुगुड़ा-हटिया एक्सप्रेस 15 से 18 मई तक रद्द रहेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 18106 जयनगर- राउरकेला 14 और 17 मई को राउरकेला के स्थान पर हटिया तक ही आयेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 18105 राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस 16 एवं 18 मई को राउरकेला के स्थान पर हटिया से प्रस्थान करेगी।

ट्रेन संख्या 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस 14 एवं 17 मई को अपने निर्धारित समय से दो घंटे विलंब से पुणे से प्रस्थान करेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 13426 सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस 15 मई को अपने निर्धारित समय से एक घंटा विलंब से सूरत से प्रस्थान करेगी। ट्रेन संख्या 18309 संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस 15, 16 व 18 मई को अपने निर्धारित समय से दो घंटे विलंब से संबलपुर से प्रस्थान करेगी। ट्रेन संख्या 18310 जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस 14 और 16 मई को अपने निर्धारित समय से चार घंटे विलंब से जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी।

यह भी पढ़ें – आईपीएल: लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुआ रोचक मुकाबला

रांची रेल मंडल ने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 18626/18625 हटिया-पूर्णिया कोर्ट- हटिया एक्सप्रेस व ट्रेन संख्या 13304/13303 रांची-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव झालदा स्टेशन पर दिया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.