उत्तर प्रदेश में 31 जुलाई तक पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, डीजीपी ने जारी किए आदेश

उत्तर प्रदेश के सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां 31 जुलाई तक रद्द कर दी गई हैं।

219

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पुलिस (Police) की छुट्टियां (Holidays) रद्द कर दी गई हैं। डीजीपी विजय कुमार (DGP Vijay Kumar) ने आगामी त्योहार कावड़ यात्रा, श्रावण मास, बकरीद और मोहर्रम पर सुरक्षा को देखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) की छुट्टियां रद्द (Cancelled) कर दी हैं। पुलिसकर्मी विशेष परिस्थितियों में विभागाध्यक्ष से अनुमति के बाद ही छुट्टी पर जा सकते हैं। पुलिसकर्मियों की सभी छुट्टियां 31 जुलाई तक रद्द कर दी गई हैं।

4 जुलाई से श्रावण मास होगा शुरू
आपको बता दें कि 4 जुलाई से देश में पवित्र श्रावण मास शुरू होने जा रहा है। भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए यह महीना महत्वपूर्ण माना जाता है। सावन की शुरुआत के साथ ही कावड़ यात्रा भी शुरू हो जाएगी यानी इस साल कावड़ यात्रा 4 जुलाई से शुरू होगी। ऐसे में सड़कों पर कांवरियों की भीड़ बढ़ने की उम्मीद है। इसको लेकर उत्तर प्रदेश के मेरठ में जिला प्रशासन ने रूट डायवर्जन प्लान तैयार किया है।

यह भी पढ़ें- ओबामा का इस्लामी राग, पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने खोला राज! पीएम के दौरे में मानवाधिकार के आलापियों की खुली कलई

इन रूटों को किया गया डायवर्ट
जिले में इसे 4 जुलाई से लागू करने की तैयारी है। बताया जा रहा है कि सावन के पहले नौ दिन और आखिरी तीन दिन यातायात बंद रहेगा। बताया जा रहा है कि कावड़ यात्रा के दौरान मेरठ में रूट डायवर्जन का प्लान तैयार किया गया है। जानकारी के अनुसार, दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद से मुजफ्फरनगर, हरिद्वार और सहारनपुर जाने वाले वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है। इन वाहनों को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे से डासना इंटरचेंज से पिलखुवा होते हुए हापुड बाईपास, टियाला अंडरपास, किठौर, परीक्षितगढ़ की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

देखें यह वीडियो- मूसलाधार बारिश के बीच फंसी कॉलेज की बस, छात्रों को ऐसे किया गया रेस्क्यू

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.