Manipur violence: मणिपुर पुलिस पर उग्रवादियों ने किया हमला, इतने जवान हुए हुतात्मा

17 जनवरी को पुलिस टीम पर उग्रवादियों ने हमला कर दिया, यह हमला मणिपुर के मोरेह इलाके जिसमें मणिपुर पुलिस के दो कमांडो हुतात्मा हुए।

118

Manipur violence: मणिपुर में पिछले कुछ दिनों में सुरक्षाबलों पर उग्रवादियों (militants) ने हमले बढ़ा दिए हैं। मणिपुर पुलिस (Manipur Police) के मुताबिक 17 जनवरी को पुलिस टीम पर उग्रवादियों ने हमला कर दिया, यह हमला मणिपुर के मोरेह इलाके जिसमें मणिपुर पुलिस के दो कमांडो हुतात्मा हुए। वहीं , अन्य छह घायल हैं। उग्रवादियों के हमले में हुतात्मा हुए जवानों के नाम सोमरजीत मीतेई (Wangkhem Somorjit Meetei) और तखेल्लमबम सिलेशवर सिंह (Takhellambam Sieleshwor Singh) हैं।

आग्नेयास्त्रों और विस्फोटकों से हमले
मणिपुर पुलिस के मुताबिक 17 जनवरी की सुबह, उग्रवादियों ने मोरेह, टेंग्नौपाल जिले में आग्नेयास्त्रों और विस्फोटकों की मदद से राज्य की पुलिस पर एक जानलेवा हमला किया। इस घटना में 6वीं मणिपुर राइफल्स के एक कर्मी वांगखेम सोमरजीत मीतेई ड्यूटी के दौरान हुतात्मा हो गए। इसके अलावा, 10वीं आईआरबी के एक और मणिपुर पुलिस कर्मी तखेल्लमबम सिलेशवर सिंह भी मोरेह में सशस्त्र उग्रवादियों के हमले में भी हुतात्मा हो गए। इसके अलावा पुलिस ने यह भी बताया कि घायलों में मोहम्मद कमल हसन, सोंगसुआथुई ऐमोल, मोहम्मद अब्दुल हसीम, नगासेपम विम, एएसआई सिदार्थ थोकचोम,के प्रेमानंद शामिल है।

Consecration of Shri Ram Temple: निमंत्रण पाकर भावुक हुए अनुपम खेर, सोशल मीडिया पर लिखी उम्मीद की पोस्ट

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.