चीन के जासूस गिरफ्तार! मुखपत्र में लिखते-लिखते बन गया खबरी

131

मुंबई। चीन के लिए जासूसी करने के संदेह में दिल्ली के एक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। चीन के लिेए जासूसी करने के आरोप में दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार राजीव शर्मा को गिरफ्तार किया गया था और उनके बयान और निशानदेही के आरोप में दो और लोगों को आज गिरफ्तार किया गया है। इसमें चीन की एक महिला और नेपाल का एक युवक शामिल है। जानकारी के अनुसार पत्रकार चीन के ग्लोबल टाइम्स के लिए लिखता था और इसी बीच चीन का खबरी मिल गया। इन्हें दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है।
इस मामले में पुलिस को शक है कि पत्रकार राजीव शर्मा रक्षा से संबंधित दस्तावेज चीन को पहुंचा रहा था। बदले में उसे मोटी रकम मिल रही थी। इसी सिलसिले में शनिवार को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने एक चीनी और दूसरे नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया है। तीनों से पूछताछ की जा रही है।
संवेदनशील दस्तावेज मिले
स्पेशल सेल सूत्रों के मुताबिक सूचना मिली थी कि एक पत्रकार के पास देश के कुछ दस्तावेज हैं, जो वह चीन को पहुंचा रहा है। स्पेशल सेल की टीम ने छानबीन शुरू की तो कुछ अहम जानकारियां मिलीं। उसी आधार पर राजीव शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी में पत्रकार के पास से रक्षा संबंधित कुछ दस्तावेज मिले। पुलिस ने ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गहन पूछताछ शुरू की। साथ ही इस संबंध में रक्षा मंत्रालय से भी जानकारी जुटाई जा रही है।
खुफिया जानकारी के बदले में देते थे रुपये
पुलिस के अनुसार राजीव शर्मा को 6 दिन की हिरासत में भेजा गया है। इस बीच पूछताछ में उसने चीन की एक महिला और नेपाल के एक युवक के बारे में बताया। स्पेशल सेल ने इन दोनों को राजीव की निशानदेही पर शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।
सूत्रों की मानें तो ये दोनों एक फर्जी कंपनी के जरिए पत्रकार को रुपये मुहैया करवा रहे थे। बदले में उससे भारत की खुफिया जानकारी हासिल करते थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से मोबाइल फोन, लैपटॉप भी जब्त किया है। खबर लिखने तक स्पेशल सेल की टीम जनकपुरी स्थित दफ्तर में राजीव शर्मा सहित तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही थी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.