पूर्वी लद्दाख में तनाव के बीच चीन ने अब भारत के अरुणाचल प्रदेश में एक बड़ा दुःसाहस किया है। उसने यहां भारतीय सीमा के भीतर एक गांव बसा दिया है। चीन ने यहां 101 घर भी बना लिए हैं। त्सारी चू नामक यह गांव वास्तविक भारतीय सीमा से करीब 4.5 किमी अंदर है। यह जानकारी सैटेलाइट तस्वीरों से मिली है।
We have seen recent reports on China undertaking construction work along the border areas with India. China has undertaken such infrastructure construction activity in the past several years: MEA on media reports saying that China has built a village in Arunachal Pradesh
— ANI (@ANI) January 18, 2021
सुरक्षा के लिए खतरा
ड्रैगन की इस करतूत ने भारत की चिंता बढ़ा दी है। यह गांव भारत की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन गया है। मिली जानकारी के मुताबिक यह नदी के किनारे बसा है और लंबे समय से इस गांव को लेकर विवाद चल रहा है। बताया जा रहा है कि यह गांव हिमालय के पूर्वी रेंज में तब बनाया गया, जब जून की गलवान में दोनो देशों की सेना के बीच हिंसात्मक झड़प हुई थी। बता दें कि इस झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। चीन के कितने सैनिक इस झड़प में मारे गए थे, इसका खुलासा नहीं हो पाया था।
ये भी पढ़ेंः दीदी को नंदीग्राम क्यों भाया?
सेटेलाइट तस्वीरोृं से हुआ खुलासा
गांव की सैटेलाइट तस्वीरें विशेषज्ञों को दिखया गया है। उन्होंने गांव बसाने की बात की पुष्टि की है। तस्वीरों में यह साफ दिख रहा है कि भारत की कोई सड़क या अन्य सुविधाएं गांव में नहीं हैं। बताया जा रहा है कि गांव में अभी भी निर्माण कार्य जारी है। इससे पहले एक नवंबर 2020 को अरुणाचल प्रदेश के बीजेपी सांसद तापिर गावो ने लोकसभा में बताया था कि उनके राज्य मे चीन की घुसपैठ जारी है।
तिब्बत में बनाया एयरपोर्ट और रेल टर्मिनल
बता दें कि चीन ने तिब्बत के सिगाटसी में भी एयरपोर्ट, रेल टर्मिनल और मिसाइल साइट तैयार कर ली है। सेटेलाइट तस्वीरों से इसका खुलासा हुआ था। चीन की विस्तारवादी नीति उसकी सीमाओं से सटे देशों के लिए हमेशा से सिरदर्द पैदा करती रही है।