बांग्लादेश के आतंकी कनेक्शन… ये हैं हिंदुओं की हत्याओं के जिम्मेदार!

96

बांग्लादेश का निर्माण हिंदुस्थानी सैनिकों की वीरता से हुआ है, लेकिन उसी बांग्लादेश में हिंदुओं लगातार हमले होते रहे हैं। वहां की इस्लाम परस्त सरकारें राजनीति का पांसा अल्पसंख्यकों के विरोध में बिगुल फूंककर फेंकती रही हैं। 1971 में हुई हिंसा में बांग्लादेश में 30-40 लाख हिंदू मारे गए थे। इसके अलावा लाखो हिंदू, सिख और बौद्ध धर्म के अनुयायियों ने भारत की शरण ली तो कुछ ने मारे भय के इस्लाम को स्वीकार कर लिया।

इसका एक प्रमुख कारण है, मदरसों में पनपते कट्टरवादी, जिन्हें पाकिस्तानी आतंकी संगठनों की शह प्राप्त है। ऐसे मे यह देखना आवश्यक है कि, बांग्लादेश में आतंक का पर्याय कौन-कौन से संगठन हैं।

ये भी पढ़ें – मदरसे बने आतंकी सेंटर… हिंदुओं की हत्याओं में प्रमुख भूमिका

प्रतिबंधित आतंकी, विद्रोही और चरमपंथी समूह

  • हरकत उल जिहाद अल इस्लामी बांग्लादेश (हुजी-बी)
  • जगराता मु्लिम जनता बांग्लादेश (जेएमजेबी)
  • जमातुल मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (जेएमबी)
  • पूर्बा बांग्लार कम्यूनिस्ट पार्टी (पीबीसीपी)
  • इस्लामी छात्र शिबिर (आईसीएस)
  • इस्लामिक स्टेट/इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एण्ड लीवान्ट/इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एण्ड सीरिया/ दैश (आईएसआईएस)
  • अंसारुल बांग्ला टीम (एबीटी)
  • अंसार अल इस्लाम
  • लश्कर एक तोयबा (एलईटी)

सक्रिय आतंकी/चरमपंथी ग्रुप

  • हिज्ब उत तहरीर (एचयूटी)
  • हिज्ब उत तौहीद (एचटी)
  • अल्लाहर दल
  • अलकायदा / अलकायदा भारतीय उप-महाद्वीप (एक्यूआईएस)

इस्लामी आतंकवाद

प्रतिबंधित आतंकी/चरमपंथी समूह

  • जमात ए इस्लामी
  • अंसारुल बांग्ला टीम (एबीटी)
  • अंसार एल इस्लाम
  • लश्कर ए तोयबा (एलईटी)
  • हरकत उल जिहाद अल इस्लामी बांग्लादेश (हुजी-बी)
  • जगराता मुस्लिम जनता बांग्लादेश (जेएमजेबी)
  • जमातुल मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (जेएमबी)
  • पूर्बा बांग्लार कम्यूनिस्ट पार्टी (पीबीसीपी)
  • इस्लामी छात्र शिबिर (आईसीएस)
  • इस्लामिक स्टेट/इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एण्ड लीवान्ट/इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एण्ड सीरिया/ दैश (आईएसआईएस)सक्रिय आतंकी/चरमपंथी समूह
  • हिज्ब उत तहरीर (एचयूटी)
  • हिज्ब उत तौहीद (एचटी)
  • अल्लाहर दल
  • अलकायदा / अलकायदा भारतीय उप-महाद्वीप (एक्यूआईएस)
Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.