देश के स्वतंत्रता संग्राम के दिनों में महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाषचंद्र बोस ने देशवासियों से आह्वान किया था, ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा।’ नेताजी अपनी आजाद हिंद फौज के साथ 4 जुलाई 19444 को बर्मा पहुंचे। यहीं पर उन्होंने अपना यह ऐतिहासिक नारा दिया था। सचमुच आज देश-दुनिया में तबाही मचानेवाला कोरोना वायरस से जंग किसी आजादी की जंग से कम नहीं है। कोरोना काल में देश के साथ ही मुंबई में खून की कमी की वजह से जरुरतमंद मरीजों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। ज्यादातर बल्ड बैंकों में खून की कमी से मेडिकल सर्विस पर असर पड़ रहा है। इसे देखते हुए शिवसेना नगररसेवकों ने बड़े पैमाने पर रक्तदान कैंप लगाने का ऐलान किया है। शिवसेना ने लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए, ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ के तर्ज पर नारा दिया है, ‘तुम मुझे खून दो, मैं मांसाहारी लोगों को चिकन और शाकाहारी लोगों को पनीर दूंगा।’
मुख्यमंत्री ने भी की है अपील
‘मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी’ अभियान चलाने के कारण भी लोगों की मानसिका पर असर पड़ने की बात कही जा रही है। इस वजह से महाराष्ट्र में सभी ब्लड बैंकों में रक्त की कमी है। क्योंकि लोग इस अभियान के कारण अपने परिवार के आलावा दूसरों की ज्यादा परवाह नहीं कर रहे हैं। जबकि सच्चाई यह है कि इन दिनों मरीजों को रक्त की ज्यादा जरुरत है। इस वजह से राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठकरे ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को रक्तदान करने की अपील की है। उनके साथ ही मुंबई के पालक मंत्री और युवासेना प्रमुख आदित्य ठाकरे भी इसके लिए सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने राज्य के सभी विधान सभा क्षेत्रों में महा रक्तदान शिविर आयोजित करने का आह्वान किया है।
ये खबर भी पढ़ेंः जब स्वातंत्र्यवीर ने कहा- दूरदर्शी हैं आंबेडकर!
माहिम-वर्ली मेें 13 दिसंबर को महा रक्दना
माहिम वर्ली विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों के लिए 13 दिसंबर को महा रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसके लिए न्यू प्रभा देवी स्थित राजाभाऊ साल्वी मैदान में रोज सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक रक्तदान करने के लिए इच्छुक लोग अपना नाम लिखवा सकते हैं। इसके साथ ही शिवसेना शाखा में भी लोग अपना नाम 11 दिसंबर से पहले लिखवा सकते हैं।
रक्तादान महादान
रक्तदान को महादान कहा जाता है। शिवसेना नगरसेवक और युवा सेना कार्यकारिणी सदस्य समाधान सरवणकर ने लोगों को उत्साहित करने के लिए चिकन या पनीर देने का ऐलान किया है। इसके तहत सभी रक्तदान करनेवालों को मांसाहारी होने पर एक किलो चिकन और शाकाहारी होने पर एक किलो पनीर दिया जाएगा। फिलहाल हर दिन 700 से 1000 यूनिट रक्त इकट्ठा किया जा रहा है। लेकिन वर्तमान में इससे कम से कम डेढ़गुना रक्त कि जरुरत महसूस की जा रही है। शिवसेना का कहना है कि रक्तदान के नाम पर कई लोग घबरा जाते हैं। इसलिए इस आयोजन के दौरान माहौल सामान्य रखने के लिए इस तरह की घोषणा की गई है। बता दें कि चिकन और पनीर दोनों ही प्रोटीन से भरपूर हैं।