शिवसेना में बगावत का सुर बुलंद हो गया है। इस बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र महाविकास आघाड़ी सरकार में मंत्री एकनाथ शिंदे बागी विधायकों के साथ गुजरात से दूसरे भाजपा शासित प्रदेश असम के गुवाहाटी पहुंच गए हैं। वहां वे रेडीसन होटल में रुके हुए हैं। मीडिया से बात करते हुए देते शिंदे ने कहा, “मेरे पास 35 नहीं, बल्कि शिवसेना के 40 विधायकों का समर्थन है। साथ ही 10 और विधायक हमारे साथ आने वाले हैं।”
शिंदे ने क्या कहाः
मेरे साथ शिवसेना के 40 विधायक हैं। एकनाथ शिंदे ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि उनके साथ 10 और विधायक आएंगे। एकनाथ शिंदे ने कहा कि हम बालासाहब ठाकरे के हिंदुत्व को आगे बढ़ा रहे हैं। नगर विकास मंत्री ने स्पष्ट किया है कि हम उनके बताए रास्ते पर चलते रहेंगे।
मुख्यमंत्री से की बात
एकनाथ शिंदे ने 21 जून की शाम मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से फोन पर बात की। उद्धव ठाकरे ने शिंदे से वापस आने की अपील की। लेकिन एकनाथ शिंदे अपनी भूमिका पर दृढ़ हैं। इसी के तहत इन सभी बागी विधायकों को गुजरात के सूरत से गुवाहाटी ले जाया गया है। पता चला है कि विधायकों से कोई संपर्क न कर सके, इसलिए उन्हें गुवाहाटी स्थानांतरित किया गया।
इस शर्त पर मान सकते हैं शिंदे
इस बीच शिवसेना के वरिष्ठ नेता शिंदे को मनाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें मनाने के लिए उनसे बातचीत चल रही है। हालांकि वे पूरी तरह बगावत के मूड में हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ जाना पार्टी के हित में है और मुझे इसका आश्वासन दिया जाना चाहिए। अगर मुझे मंत्री पद न भी दिया जाए तो भी कोई बात नहीं लेकिन शिवसेना भाजपा के साथ सरकार बनाए।