पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के अब मात्र तीन महीने बाकी रह गए हैं। इस वजह से सभी राजनैतिक पार्टियां मतदाताओं को रिझाने के लिए हर तरह के दांव-पेच आजमा रही हैं। राज्य में सियासी बयान के साथ ही राजनैतिक हिंसाएं भी बढ गई हैं। इसी क्रम में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की याद आई है। उन्होंने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर नेताजी से संबंधित सभी दस्तावेज सार्वजनिक करने की मांग की है।
I personally feel we haven't done anything important for Netaji Subhas Chandra Bose after independence. I've written a letter to Center to declare 23rd January, birth anniversary of Netaji Subhas Chandra Bose, as a national holiday. It is my demand: West Bengal CM Mamata Banerjee pic.twitter.com/Lotng46RMt
— ANI (@ANI) January 4, 2021
नेताजी की जयंती देश नायक दिवस के रुप में मनाने की घोषणा
ममता बनर्जी ने इस बारे में अपने पत्र और राज्य सरकार के फैसले की तममा जानकारियों से मीडिया को अवगत कराया। उन्होंने नेताजी की जयंती मनाने को लेकर भी बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि वेस्ट बंगाल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती ‘देश नायक दिवस’ के रुप में मनाई जाएगी।
ये भी पढ़ेंः ओवैसी ऐसे बिगाड़ेंगे ममता का खेल?
शंख बजाने की अपील
सीएम ने कहा कि मुझे लगता है कि हमने आजादी के बाद नेताजी के लिए कोई महत्वपूर्ण काम नहीं किया। मैंने नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती 23 जनवरी पर केंद्र सरकार से राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग की है। ममता बनर्जी ने कहा कि मैं अनिवासी भारतीयों के साथ ही देश के सभी नागरिकों से अपील करती हूं कि नेताजी की जयंती पर यानी 23 जनवरी को दोपहर 12.15 मिनट पर वे शंख बजाएं।