कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में देश की राजधानी दिल्ली वालों के दिल की धड़कनें बढ़ी हुई हैं और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चिंता चरम पर है। अन्य जीवन रक्षक दवाइयों के साथ ही वहां ऑक्सीजन की भी कमी है और कहा जा रहा है कि सर गंगाराम अस्पताल में ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण 25 मरीजों की मौत हो गई।
सवाल यह है कि दिल्ली में ऑक्सीजन की इतनी कमी क्यों है? इस प्रश्न के उत्तर देने में राजनीति की मिलावट होने की संभावना ज्यादा है लेकिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जो जवाब दिया है, उसमें तथ्यपरक सच्चाई है।
ये भी पढ़ेंः मिलिये कोरोना योद्धाओं से! जब बेटी देती है पिता के सपनों को उड़ान
इसलिए दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी
सीएम योगी ने कहा है कि दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी के लिए मुख्यमंत्री केजरीवाल खुद जिम्मेदार हैं। हालांकि वे आरोप केंद्र सरकार और यूपी पर मढ़ रहे हैं। उन्होंने इसका कारण बताते हुए कहा कि हमने उत्तर प्रदेश में पिछले चार साल में 32 ऑक्सीजन उत्पादक संयंत्र लगाए हैं, लेकिन केजरीवाल सरकार ने पिछले छह साल के कार्यकाल में एक भी संयंत्र स्थापित नहीं किया। इस कारण आज दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी है। इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि वर्तमान में,हमारे पास 72 ऑक्सीजन टैंकर हैं, जो राज्य के सभी जिलों के अस्पतालों में ऑक्सीजन पहुंचाते हैं।
In the last 6 years, Delhi did not get even one oxygen plant. But in the last 4 years, we have established 32 oxygen plants in the state. At present, we have 72 oxygen tankers transporting oxygen to hospitals across all districts in the state: Chief Minister Yogi Adityanath pic.twitter.com/YCHbKOAIcq
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 26, 2021
ये भी पढ़ेंः जल्द खत्म होगी ऑक्सीजन की किल्लत,विदेशों से भी बढ़ रहे हैं मदद के हाथ
तीन दिन से संक्रमण में कमी
उन्होंने प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर कहा कि पिछले 3 दिनों में, राज्य में कोरोना के नए मामलों में कमी आई है। सीएम ने दावा किया कि राज्य में बेड, ऑक्सीजन और जीवन रक्षक दवाओं की कोई कमी नहीं है।