Rajya Sabha Election 2024: BJP के पक्ष में जा रहे हैं SP विधायकों के वोट! अखिलेश यादव बोले- हमें नहीं चाहिए आपका वोट

उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। 10 सीटों पर 11 उम्मीदवार होने के कारण वोटिंग कराई जा रही है। इस बीच समाजवादी पार्टी के तीन विधायकों ने भाजपा के पक्ष में वोट करने के संकेत दिये हैं।

127

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) और कर्नाटक (Karnataka) की 15 राज्यसभा सीटों (Rajya Sabha Seats) के लिए मंगलवार (27 फरवरी) को मतदान (Voting) हो रहा है। वोटिंग सुबह 9 बजे शुरू हो गई है और शाम 4 बजे तक चलेगी। शाम 5 बजे तक नतीजे आने की संभावना है।

15 सीटों पर वोटिंग हो रही है उनमें उत्तर प्रदेश की 10 सीटें भी शामिल हैं। इन 10 सीटों पर सियासी घमासान मचा हुआ है। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायकों (MLAs) द्वारा क्रॉस वोटिंग (Cross Voting) की भी खबरें आ रही हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी के विधान मंडल मुख्य सचेतक मनोज पांडे (Manoj Pandey) ने भी इस्तीफा दे दिया है। वहीं, हंडिया विधायक हाकिम चंद्र बिंद ने भाजपा (BJP) उम्मीदवार का समर्थन किया है।

यह भी पढ़ें- Uttar Pradesh: बलिया में भीषण सड़क हादसा, छह की मौत, 10 घायल

नहीं चाहिए हमें आपका वोट: अखिलेश यादव
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) के बीच फोन पर बहस हुई। अखिलेश यादव ने पल्लवी पटेल से कहा कि हमें आपका वोट नहीं चाहिए। ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि पल्लवी पटेल भी पाला बदल सकती हैं और भाजपा के पक्ष में वोट कर सकती हैं।

मनोज पांडे के इस्तीफे पर क्या बोले मंत्री आशीष पटेल?
समाजवादी पार्टी विधान मंडल दल के मुख्य सचेतक के पद से मनोज पांडे के इस्तीफे पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री आशीष पटेल ने कहा, “यह नमूना है, लोकसभा चुनाव आते-आते अभी बहुत कुछ देखने को मिलेगा।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.