Vikasit Bharat Sankalp Yatra ने कम समय में लाखों गांवों तक पहुंचकर बनाया रिकॉर्ड : प्रधानमंत्री

आज आपको याद रखना होगा कि मोदी खुद आपके परिचित हैं। आपको किसी और की जरूरत नहीं है। आपको हर वह लाभ मिलेगा, जिसके आप हकदार हैं।

112

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने बुधवार को कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा (Vikasit Bharat Sankalp Yatra) को शुरू हुए अभी 50 दिन भी नहीं हुए हैं और यह लाखों गांवों तक पहुंच चुकी है। ये अपने आप में एक रिकॉर्ड है। विकसित भारत संकल्प यात्रा पूरे देश में सरकार की प्रमुख योजनाओं (Major schemes of the government) को अंतिम छोर तक पहुंचाने के प्रयासों को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाई जा रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इन योजनाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से सभी लक्षित लाभार्थियों तक पहुंचे।

मोदी खुद आपके परिचित हैं
प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम में कहा कि वे दिन गए जब लोग सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ पाने के लिए किसी ‘परिचित’ के न होने के बारे में चिंतित रहते थे। आज आपको याद रखना होगा कि मोदी खुद आपके परिचित हैं। आपको किसी और की जरूरत नहीं है। आपको हर वह लाभ मिलेगा, जिसके आप हकदार हैं। मोदी की ‘गारंटी वाली गाड़ी’ (Modi’s ‘guarantee vehicle’) सब तक और हर जगह पहुंचेगी।

लोगों का विश्वास बढ़ा रही है मोदी की गारंटी
प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी की गारंटी (Modi ki guarantee) वाली गाड़ी जहां भी जा रही है, वहां लोगों का विश्वास बढ़ा रही है। यात्रा शुरू होने के बाद उज्ज्वला गैस कनेक्शन के लिए 4.5 लाख नए लाभार्थियों ने आवेदन किया है। यात्रा के दौरान मौके पर ही 1 करोड़ आयुष्मान कार्ड दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि पहली बार देशव्यापी हेल्थ चेकअप हो रहा है। लगभग 1.25 करोड़ लोगों का हेल्थ चेकअप हो चुका है। इस यात्रा के दौरान 70 लाख लोगों की टीबी से जुड़ी जांच पूरी हो चुकी है। 15 लाख लोगों की सिकल सेल एनीमिया की जांच हुई है। आजकल तो आयुष्मान भारत कार्ड के साथ-साथ आभा कार्ड भी तेजी से बनाए जा रहे हैं।

महिला रोजगार के लिए सरकार का बड़ा अभियान
प्रधानमंत्री ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए गांवों में महिलाओं को स्वरोजगार देने के लिए भारत सरकार बहुत बड़ा अभियान चला रही है। बीते वर्षों में देश में लगभग 10 करोड़ महिलाएं स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) से जुड़ी हैं।

साहस, संतुष्टि और सपनों से भरी कहानी
उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा 10 वर्षों में कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के जीवन में बदलाव साहस, संतुष्टि और सपनों से भरी कहानी है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के संकल्प से जुड़ने और देशवासियों को जोड़ने का ये अभियान लगातार विस्तार ले रहा है, दूर-दराज के गांवों तक पहुंच रहा है। युवा हो, महिला हो या गांव के वरिष्ठ नागरिक हों, ये सब आज मोदी की गारंटी की गाड़ी का इंतजार करते हैं और इस गाड़ी के कार्यक्रम का इंतजाम भी करते हैं। इस महा-अभियान को सफल बनाने के लिए मैं आप सभी देशवासियों के आभार व्यक्त करता हूं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते दिनों जब-जब मुझे इस यात्रा से जुड़ने का अवसर मिला है, तो मैंने एक बात नोट की है। जिस प्रकार देश के गरीब, किसान, युवा और महिलाएं आत्मविश्वास से अपनी बातें सामने रखते हैं, उन्हें सुनकर मैं खुद विश्वास से भर जाता हूं। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश के कोटि-कोटि लाभार्थी सरकार की योजनाओं को आगे बढ़ाने के माध्यम बन रहे हैं। वे सहायता पाने के बाद रुकते नहीं हैं बल्कि इसमें से एक नई ताकत प्राप्त कर अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए अधिक परिश्रम कर रहे हैं।(हि.स.)

यह भी पढ़ें- Kolkata: अमित शाह ने बंगाल भाजपा को दिया 35 लोस सीटों का लक्ष्य, CAA पर कही यह बात

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.